ट्रेंडिंग

New Train Route: हरियाणा के इस जिले से खाटूश्याम जी के लिए चलेगी नई ट्रेन, रेलवे का बड़ा फैसला

Agro Haryana News, New Train Route: राजस्थान के दो जिलों से खाटूश्याम जी के लिए नई ट्रेन सेवा शुरू होगी। रेलवे ने राजस्थान के खाटू श्याम जी मंदिर में लक्खी फाल्गुन मेले में उमड़ रही भीड़ को देखते हुए नई ट्रेन चलाने का फैसला लिया है। ऐसे में खाटूश्याम जी के भक्तों को एक बड़ी सौगात मिली है जिससे यात्रा सुगम होगी।

जानकारी के लिए बता दे कि इस बार खाटूश्याम मंदिर का लक्खी मेला 12 दिन तक चलेगा। ऐसे में मेला 28 फरवरी से 11 मार्च 2025 तक आयोजित होगा।

2 मेला स्पेशल ट्रेन चलेगी

भारतीय रेलवे ने खाटूश्यामजी मेले के लिए मदार (अजमेर) – कुरूक्षेत्र- मदार (अजमेर) स्पेशल ट्रेनें (Khatushyam Ji Special Train) चलाने का निर्णय लिया है। ये ट्रेनें मदार (अजमेर) से 9 से 12 मार्च तक रोज सुबह 9:20 बजे चलेगी।

शाम 7.40 बजे कुरूक्षेत्र पहुंचेगी। कुरूक्षेत्र से 9 से 12 मार्च तक रोज रात 9:25 बजे चलेगी। दूसरे दिन सुबह 8 बजे मदार पहुंचेगी। बीच में किशनगढ़, नरैना, फुलेरा, रेनवाल, रोगस, श्रीमाधोपुर, कांवट, नीम का थाना, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुण्ड, रेवाड़ी, झज्जर, रोहतक, जीन्द, नरवाना व कैथल में रुकेगी।

52 बीघा भूमि में होगी पार्किग

जिला कलेक्टर मुकुल शर्मा ने बताया कि सरकारी प्रोटोकॉल वाले वीआईपी लोगों को छोडकर सभी के लिए वीआईपी दर्शन (Khatushyam Ji VIP Darshan) व्यवस्था पूर्णतया बंद रहेगी।

श्रद्धालुओं को बसों द्वारा 52 बीघा पार्किंग तक ले जाया जाएगा। इसके अतिरिक्त अन्य वाहन यहां पर नहीं आएंगे। खाटू पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को सुगम दर्शन कराने के लिए इस बार क्यूआर कोड जारी किया जाएगा। जिससे श्रद्धालु मंदिर परिसर तक आसानी से पहुंच सकेंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button