ट्रेंडिंग

New Train Route: राजस्थान के इस जिले से भोपाल के बीच चलेगी नई ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Agro Haryana News, New Train Route: राजस्थान के रामगंजमंडी से भोपाल रेलवे ट्रेक पर धीरे-धीरे ट्रेनों के संचालन में बढ़ोतरी हो रही है. घाटोली के बाद अब कुछ दिनों बाद ही मध्यप्रदेश के खिलचीपुर तक ट्रेन चलेगी. नयागांव से आगे खिलचीपुर तक करीब 20 किलोमीटर के ट्रैक निर्माण का कार्य लगभग पूरा हो चुका है. 

अब तक झालावाड के आखिरी स्टेशन नयागाँव तक निरीक्षण का काम लगभग पूरा हो चुका है. अभी तक ट्रेन घाटोली तक ही चल रही है. नयागांव से खिलचीपुर सेक्शन के बीच 20 फरवरी को  मुम्बई के रेल संरक्षा आयुक्त (CRS) की तरफ से निरीक्षण कर लिया जाएगा. इसके साथ ही स्वीकृति मिलने पर रेलमार्ग पर खिचलीपुर तक ट्रेन का संचालन किया जा सकेगा। नयांगाव से खिलचीपुर के बीच दो और स्टेशन भोजपुर व देवर आएंगे।

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि नयागांव-खिलचीपुर सेक्शन का कमीशनिंग के लिए मध्य क्षेत्र मुम्बई के रेल संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण 20 फरवरी को निश्चित किया गया है। इसकी पूर्व तैयारियों के तहत नई रेल लाइन घाटोली से खिलचीपुर सेक्शन में मेटेरियल ट्रेन व लोको निरीक्षण ट्रेन का अवागमन चालू रहेगा।

गंगापुर सिटी-अजमेर डेमू के दो ट्रिप आंशिक रूप से निरस्त

कोटा रेल मंडल के गंगापुर सिटी-मथुरा रेलखण्ड पर गंगापुर सिटी-छोटी उदई स्टेशनों के मध्य समपार फाटक संख्या 179 पर रोड ओवर ब्रिज गर्डर लॉन्चिंग के कार्य के लिए ब्लॉक लिया जा रहा है। इसके चलते गंगापुर सिटी-अजमेर-गंगापुर के बीच चलने वाली डेमू दो ट्रिप बामनवास-गंगापुर सिटी के बीच आंशिक निरस्त रहेगी।

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने बताया कि गाड़ी संख्या 79601 अजमेर-गंगापुर सिटी डेमू एवं वापसी में गाड़ी संख्या 79602 गंगापुर-सिटी डेमू 21 और 22 फरवरी को दोनों दिशाओं में बामनवास-गंगापुर के बीच आंशिक निरस्त रहेगी यानी यह डेमू गाड़ी उक्त दो ट्रिप अजमेर-बामनवास तक के स्टेशनों के बीच संचालित होगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button