New Train Route: राजस्थान के इस शहर से हरियाणा के बीच चलेगी नई ट्रेन, इन स्टेशनों पर होगा ठहराव

Agro Haryana, New Train Route: राजस्थान के खाटूश्याम जी मेले के मद्देनजर रेलवे नई ट्रेन सेवा शुरू करने जा रहा है। ये ट्रेन राजधानी जयपुर से हरियाणा के भिवानी के बीच नई विशेष ट्रेन चलाएगा। जयपुर-भिवानी से सीधी ट्रेन 16 से 31 मार्च तक (16 फेरे) जिसमे जयपुर से ट्रेन अल सुबह 7 बजे रवानगी लेगी व दोपहर तकरीबन 2.20 बजे भिवानी रेलवे स्टेशन पहुंचेगी।
इस ट्रेन का ढेहर का बालाजी, नींदड बैनाड़, चौमू सामोद, गोविन्दगढ़ मलिकपुर, रींगस, श्रीमाधोपुर, कावंट, नीम का थाना, मांवडा, डाबला, निजामपुर, नारनौल, अटेली, कुंड, रेवाड़ी, कोसली, झाडली व चरखी दादरी स्टेशनों पर ठहराव होगा।
काचीगुड़ा से हिसार के बीच चलेगी वीकली स्पेशल
होली पर बढ़ते यात्री भार को देखते हुए रेलवे ने काचीगुड़ा से हिसार के बीच नई स्पेशल ट्रेन संचालित करने का निर्णय लिया है। रेलवे अधिकारियों ने जानकारी देते हुए बताया- काचीगुड़ा-हिसार साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन 13 मार्च को (1 ट्रिप) काचीगुड़ा से गुरुवार को शाम 5.30 बजे रवाना होकर शनिवार दिन के दोपहर 2.05 बजे हिसार रेलवे जंक्शन पहुंचेगी।
हिसार स्टेशन से इस समय चलेगी ट्रेन
हिसार-काचीगुड़ा वीकली स्पेशल ट्रेन 16 मार्च को (1 ट्रिप) हिसार से रविवार को रात 11.15 बजे रवाना होकर मंगलवार को रात 9.30 बजे काचीगुड़ा स्टेशन पहुंचेगी।