ट्रेंडिंग

New Railway Track: राजस्थान में विदेशी तर्ज पर बनेगा नया रेलवे ट्रेक, 220 किमी की स्पीड से दौड़ेगी ट्रेन

967 करोड़ की लागत से तैयार होगा राजस्थान में नया रेलवे ट्रैक

रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने के मकसद से राजस्थान में गुढ़ा-ठठाना मीठड़ी के बीच नया रेलवे ट्रेक बनाया जा रहा है। जोकि 967 करोड़ रुपए की लागत से तैयार होगा। ट्रेक के तैयार होने के बाद राजस्थान में 220 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से ट्रैनें दौड़ती नजर आएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार नए रेलवे ट्रैक का काम 4 चरणों में लगभग सभी काम पूरे हो चुके है।

रेलवे ट्रैक का ये काम अभी भी है बाकी

राजस्थान के गुढ़ा-ठठाना मीठड़ी के बीच बिछने वाले नए रेलवे ट्रेक का पहले चरण में 19.8 किमी, दूसरे चरण में 15 किमी व तीसरे चरण में 2.7 किमी व चौथे चरण में 26.06 किमी तक ट्रैक बिछाना तय किया गया था। जिसके चलते सभी काम पूरे हो चुके है लेकिन रेलवे अधिकारियों के अनुसार अभी सांभर झील में 2.5 किमी ट्रैक बिछाने का काम शेष रहा है, जो जल्द ही पूरा होने की उम्मीद है। मीडिया को जानकारी देते हुए रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इस ट्रैक पर चार बड़े पुल और 43 पुलिया की ऊंचाई बढ़ाने का काम लगभग पूरा हो चुका है। रेलवे से जुडे़ लोगों का कहना है कि यह हाई-स्पीड टेस्ट ट्रैक रेलवे के लिए गेम-चेंजर साबित होगा।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button