ट्रेंडिंग

Delhi और अंबाला के बीच बिछेगी नई रेलवे लाइन, 15 गांवों की जमीन होगी अधिग्रहण

Delhi NCR News: (New Railway Line) हरियाणा सरकार द्वारा रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा और रेलवे कनेक्टिविटी बढ़ाने की दिशा में काम किया जा रहा है। जिसके चलते दिल्ली से अंबाला के बीच दो और लाइनों का बिछना तय हुआ है। नई रेलवे लाइन को लेकर कल रेलवे के अधिकारियों की विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार द्वारा रेलवे अधिकारियों को आश्वासन दिया गया कि उनकी ओर से हर संभव मदद दी जाएगी। 

दिल्ली और अंबाला के बीच बिछेगी नई रेलवे लाइन

जानकारी के तौर पर बता दें कि दिल्ली से अंबाला के बीच नई रेलवे लाइन बिछाई जाएगी। जिसके चलते अंबाला मुख्य लाइन पर तीसरी और चौथी लाइन का विस्तारीकरण किया जाएगा। यह लाइन 193 किमी लंबी होगी। रेलवे इस प्रोजेक्ट के लिए जिले के 15 गांवों की 11 हेक्टेयर जमीन अधिग्रहण करेगा।

Also Read: New Airport in Rajasthan: कोटा के बाद राजस्थान के इस जिले में बनेगा नया एयरपोर्ट, विशेष टीम 7 दिन में तैयार करेगी सर्वे रिपोर्ट

दिल्ली और अंबाला के बीच बिछने वाली नई रेलवे लाइन को लेकर कल  रेलवे के अधिकारियों की विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक हुई। जिसमें डीसी डॉ. वीरेंद्र कुमार के अलावा पीडब्ल्यूडी बीएंडआर के एसडीओ अश्विनी शर्मा, वन विभाग के अधिकारी जयकिशन के अलावा अन्य विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button