
160 से 220 किलोमीटर की रफ्तार से चलेगी ट्रेन
एमपी रेलवे के अधिकारियों की मानें तो बीना से इटारसी के बीच जल्द नई रेल लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। जिसके बाद सुपरफास्ट और एक्सप्रेस जैसी ट्रेनें 160 से 220 किमी की रफ्तार से चलेगी। अधिकारियों का कहना है कि नई रेल लाइन बिछ जाने के बाद ट्रैफिक का लोड कम हो जाएगा और जाम की वजह से जिन गाड़ियों को आउटर पर खड़ी करना पड़ता है इस समस्या से भी निजात मिलेगी।
Also Read: New Railway Line: राजस्थान में बिछेगी नई 143 किमी लंबी रेल लाइन, बनेंगे 19 नए स्टेशन
साल 2025 में पूरा हो जाएगा बीना इटारसी रेलवे लाइन का काम
एमपी रेलवे के अधिकारियों के अनुसार सर्व रिपोर्ट पर स्वीकृति मिलने के बाद रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू कर दिया जाएगा। अधिकारियों का कहना है कि उन्हें उम्मीद है कि साल 2025 में ही रेलवे लाइन बिछाने का काम पूरा हो जाएगा।