ट्रेंडिंग

New Railway Line In MP: एमपी के इन 2 शहरों के बीच बिछेगी नई रेलवे लाइन, 2525.73 करोड़ रुपए होंगे खर्च

New Railway Line In MP: 2525.73 करोड़ रुपए की लागत से राजधानी भोपाल से इटारसी के बीच नई रेल लाइन बिछाए जाने का काम लगभग पूरा होने को है। अब इटारसी शहर से नागपुर के बीच तीसरी रेल लाइन निर्माण पर काम हो रहा है। इस प्रोजेक्ट पर कुल 2525.73 करोड़ रुपए का खर्च आयेगा।

हाल तक जो रेल लाइन पहले से इस रूट पर मौजूद है उसके ही समानान्तर एक और तीसरी लाइन बिछाने पर काम किया जाएगा। जानकारी के लिए बता दे कि रेलवे विभाग ने तीसरी रेल लाइन बिछाने के लिए बैतूल जिले की 3 तहसीलों के करीब 40 गांवों में निवासरत 290 किसानों की तकरीबन 16.036 हेक्टेयर भूमि का अधिग्रहण किया जा चुका है।
 

इस काम के पूरा होने के बाद मध्यप्रदेश में रेल ट्रेफिक सुगम होने की उम्मीद है। साथ ही, कई सुरंगों का निर्माण भी इस रूट में किया जाएगा जिनके लिए जगह चिन्हित की जा चुकी है।

 

अधिकारियों  ने जानकारी देते हुए बताया कि पवारखेड़ा से जुझारपुर तक अप और डाउन दो बायपास ट्रैक बनकर तैयार हैं। दोनों परियोजना पर रेलवे द्वारा लगभग 600 करोड़ रुपए खर्च किए गए। खेड़ा क्षेत्र होते हुए जुझारपुर को जोडऩे वाले बॉयपास ट्रैक के किनारों की मिट्टी को धंसने से रोकने और बहने से रोकने के लिए अब लोहे के तार से पत्थरों को बांधकर सुरक्षा दीवार बनाई जा रही है।

 

रेलवे के पास नागपुर-इटारसी सेक्शन में केवल दो लाइन हैं। इन लाइनों से यात्री और और गुड्स ट्रेनों का संचालन किया जाता है। यात्री ट्रेन को निकालने के लिए अक्सर गुड्स ट्रेनों को घंटों तक कहीं भी रोक दिया जाता है। इन सब समस्याओं को ध्यान में रखते हुए ही इस तीसरी रेलवे पट्टी का निर्माण किया जा रहा है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button