ट्रेंडिंग

New Railline Project: उत्तरप्रदेश के 66 गांवो की बल्ले बल्ले, नई रेल लाइन की सौगात

यूपी में 66 गांवो की जमीन होगी अधिग्रहण

रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधा देने और रेलवे कनेक्टविटी को बढ़ावा देने के चलते रेलवे द्वारा यूपी में जल्द ही नई रेलवे लाइन बिछाने का काम शुरू किया जाएगा। जोकि यूपी के उतरौला से बलरामपुर तक बिछेगी। रेलवे अधिकारियों द्वारा नई रेलवे के प्रोजेक्ट को लेकर जमीन अधिग्रहण का काम शुरू की योजना बनाई जा रही है।

जिसके चलते अधिकारी 15 मार्च से जमीन अधिग्रहण का काम शुरू करने की प्लानिंग कर रहे है। रेलवे अधिकारियों के अनुसार यूपी के उतरौला से बलरामपुर तक बिछने वाली नई रेलवे लाइन को लेकर 66 गांवों में जमीन अधिग्रहण होगी। प्रोजेक्ट के तहत जिले के 42 गांवों में 6 महीने पहले  257.92 हेक्टेयर जमीन का आकलन किया गया था। 

जिसके चलते विभाग द्वारा शेष जिले के 24 गांवों का जल्द ही पता लगाया जाएगा। रेलवे अधिकारियों के अनुसार इसके बाद ही जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। मीडिया को जानकारी देते हुए गोरखपुर के पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य इंजीनियर रवींद्र मेहरा ने  बताया कि किसानों से जमीन खरीदने का अध्ययन जारी कर दिया गया है। वहीं उन्होंने बताया कि खलीलाबाद से बांसी तक रेलवे लाइन का काम अंतिम चरण में है। ऐसे में जल्दी ही प्रोजेक्ट पर काम शुरू कर दिया जाएगा। 

मीडिया को जानकारी देते हुए डीएम पवन अग्रवाल ने बताया कि एडीएम न्यायिक प्रमोद कुमार के साथ 
रेलवे से नामित सहायक अधिशासी अभियंता विजय कुमार रेलवे लाइन की जमीन खरीदने का काम करेंगे। जिसके चलते जल्द ही उत्तरप्रदेश के इन गांवों में जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया को अमल में लाया जाएगा। 

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button