ट्रेंडिंग

New Highway: राजस्थान में बनेगा नया फोरलेन हाईवे, जाम से मिलेगी निजात

Agro Haryana News: (Rajasthan Highway News) केंद्र सरकार की ओर से राजस्थान के लोगों को बड़ा तोहफा दिया गया है। आमजन की परेशानी को देखते हुए राजस्थान सरकार की ओर से अलवर से बहरोड़ वाया सोड़ावास मार्ग के बीच फोरलेन हाईवे बनाने का फैसला लिया है।

जानकारी के लिए बता दें कि अलवर वाया सोडावास बहरोड़ स्टेट हाईवे पर काफी दिनों से जाम लगने की शिकायते मिल रही थी जिसको देखते हुए सरकार की ओर से इस हाईवे के विस्तार का फैसला लिया गया। पहले ये हाईवे दो लाइन था लेकिन अब इस विस्तार के दौर फोरलेन बनाया जाएगा। 

नया फोरलेन हाईवे बन जाने के बाद मिलेगी जाम से मुक्ति

आमजन की आवश्यकता व जनप्रतिनिधियों की मांग को देखते हुए राजमार्ग मंत्रालय की ओर से अलवर से बहरोड़ वाया सोड़ावास मार्ग (लंबाई 65 किलोमीटर) फोरलेन बनाने का फैसला लिया गया है। इस फैसले से वाहन चालकों को जाम से मुक्ति मिलेगी और राहगीरों के समय में बचत होगी। 

Also Read: New Railway Line: राजस्थान में बिछेगी नई 143 किमी लंबी रेल लाइन, बनेंगे 19 नए स्टेशन

बनेगा 65 किमी. लंबा नया फोरलेन हाईवे

जानकारी के लिए बता दें कि अलवर वाया सोडावास बहरोड़ स्टेट हाईवे 14 वर्तमान में केवल 2 लेन है। जिसे अब विस्तार के दौरान फोरलेन बनाया जाएगा। ट्रैफिक जाम के कारण पहले यहां 65 किमी का सफर घंटो में पूरा होता था लेकिन अब हाईवे विस्तार के बाद यहां समय घट जाएगा। हाईवे की जानकारी मिलते ही ग्रामीमों में खुशी की लहर है।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button