ट्रेंडिंग

New hail alert: यूपी राजस्थान सहित इन जिलों में ओले का अलर्ट जारी, किसान भाई ध्यान दें

जानिए मौसम में अचानक कैसे आया परिवर्तन

मीडिया को जानकारी देते हुए  मौसम वैज्ञानिक मनोज श्रीवास्तव ने बताया कि पश्चिमी राजस्थान और उससे सटे पाकिस्तान के हिस्सों पर निम्न दबाव का क्षेत्र बना है। इसके प्रभाव के चलते पश्चिमी यूपी में बारिश हो रही है। मौसम विभाग की मानें तो 2 मार्च से नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो जाएगा। जिससे बारिश आने की संभावना बनी हुई है। 

 कैसा रहेगा यूपी का मौसम (UP Weather Alert)

मौसम विभाग की ओर से मिली जानकारी के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से देश के कई राज्यों में तेज बारिश और ओले गिरे है। ऐसे में यूपी के मौसम को लेकर जारी ताजा पूर्वानुमान के अनुसार शनिवार को यूपी के बहराइच, बाराबंकी, लखनऊ, बस्ती, अयोध्या, गोंडा, बलरामपुर, रायबरेली, सीतापुर, लखीमपुर खीरी, कानपुर, उन्नाव, कन्नौज, फरुखाबाद, पीलीभीत, बरेली, इटावा, आगरा, फिरोजाबाद, मथुरा, अलीगढ़, गाजियाबाद, मेरठ, हापुड़, मुरादाबाद, बिजनौर, मुजफ्फरनगर, सहारनपुर और रामपुर में बार‍िश होगी। इससे मौसम में पर‍िवर्तन आएगा। मौसम विभाग के अनुसार 2 मार्च को यूपी का मौसम साफ हो जाएगा। 

कैसा रहेगा हरियाणा का मौसम (Haryana Weather Alert)

मौसम में अचानक आए इस बदलाव को लेकर मौसम विभाग द्वारा हरियाणा के मौसम को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग की ओर से किसानों भाईयों को किसानों को गेहूं की फसल में सिंचाई न करने की सलाह दी है। मौसम विभाग की मानें तो हरियाणा में 1 मार्च तक ऐसे ही बारिश का मौसम बना रहेगा। हरियाणा के उत्तरी व पूर्व इलाकों में बारिश और बाकी हरियाणा में तेज गति से हवाएं चलने का अनुमान है।

कैसा रहेगा राजस्थान का मौसम (Rajasthan Weather Alert)

मौसम विभाग की ओर से जारी रिपोर्ट के अनुसार नया पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से देशभर में मौसम अचानक बदला दिखाई दिया। विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार  1 मार्च यानी शनिवार को प्रदेश के बीकानेर, चुरू, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर, अलवर, दौसा, भरतपुर, करौली, सवाई माधोपुर और धौलपुर जिलों में हल्की बारिश होने की संभावना है। 2 मार्च से कुछ स्थानों को छोड़ अगले 4-5 दिन मौसम मुख्यतः शुष्क रहने की संभावना है।

वहीं मौसम विभाग की ओर से 1 मार्च को राजस्थान के जयपुर, भरतपुर, बीकानेर एवं जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना  जताई गई है। 2 मार्च को राजस्थान में मौसम शुष्क रहेगा, 3 मार्च को राजस्थान में मौसम शुष्क रहने की संभावना है। जबकि पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर एवं जोधपुर संभाग में कहीं-कहीं पर हल्की बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग के अनुसार 3 से 7 तक राजस्थान का मौसम शुष्क रहेगा। 

कैसा रहेगा एमपी का मौसम (MP Weather Alert)

मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार 2 मार्च को एक नया पश्चिमी विक्षोभ उत्तर भारत के क्षेत्र में प्रवेश कर सकता है। इसके प्रभाव से एमपी के मौसम में बड़ा परिवर्तन देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में तापमान में हल्की गिरावट दर्ज की जा सकती है। अभी किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button