New Gram Panchayat: राजस्थान में बनेगी 12 से ज्यादा नई ग्राम पंचायत, कलेक्टर को प्रस्ताव भेजने की तैयारी

Agro Haryana News: (New Gram Panchayat) आने वाले समय में आपको राजस्थान के गांवों की राजनिति में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। मिली जानकारी के अनुसार पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन और नवसृजन के चलते देवली उपखंड के गांवों की पंचायत स्तरीय राजनीति में बड़ा बदलाव आने की संभावना है।
जिसके चलते 12 से ज्यादा लोगों को सरंपच पद के लिए अपना भाग्य आजमाने का मौका मिलेगा। वहीं मिली जानकारी के अनुसार राजस्थान में जातीय समीकरण ठीक न होने की वजह से अनेक नेताओं को आराम करना पड़ सकता है।
नई ग्राम पंचायत को लेकर मंथन
मीडिया जानकारी के अनुसार इस बार आपको राजस्थान में संरपच पद के चुनावों में बड़ा बदलाव देखने को मिल सकता है। इस बार उपखंड में दो प्रधान बनाए जाएंगे। जिसके लेकर राजस्थान के देवली, दूनी और नगरफोर्ट तहसील स्तर पर नई ग्राम पंचायत बनाने को लेकर मंथन किया जा रहा है। जिसके बाद देवली तहसील क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा नई ग्राम पंचायतों का गठन हो सकता है।
राज्य सरकार ने दिए निर्देश
जानकारी के लिए बता दें कि राज्य सरकार ने राजस्थान के अन्य जिलों व विधानसभा क्षेत्र के राजस्व गांवों का विभाजन किए बिना पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन, पुन: सीमांकन एवं नवसृजन के निर्देश दिए है। राजस्थान में फिलहाल उपखंड अंतर्गत वर्तमान में 40 में से एक दूनी नगर पालिका बनने से 39 ग्राम पंचायत है। वर्ष 2011 की जनगणना में जनसंख्या करीब 1.92 लाख है जिसमें अभी लगभग 240 राजस्व ग्राम शामिल है। बीसलपुर को छोड़कर सभी ग्राम पंचायतों की आबादी 3 हजार से अधिक है।
नई ग्राम पंचायत को लेकर बन रहे है प्रस्ताव
जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान में 3 हजार जनसंख्या पर एक ग्राम पंचायत है। जिसके चलते तहसील स्तर पर आई गई मांग और सुझाव को लेकर मंथन शुरू किया गया है। मीडिया जानकारी के अनुसार राज्य सरकार ने राजस्थान के अन्य जिलों व विधानसभा क्षेत्र के राजस्व गांवों का विभाजन किए बिना पंचायतीराज संस्थाओं के पुनर्गठन, पुन: सीमांकन एवं नवसृजन के निर्देश दिए है। जिसके चलते देवली तहसील में 12 से ज्यादा नई ग्राम पंचायत बनाने को लेकर कवायद पहले से तेज हो गई है।
बता दें कि राज्य सरकार की ओर से 25 ग्राम पंचायतों पर एक पंचायत समिति बनाने की मंशा जताई गई है। जिसके चलते उपखंड क्षेत्र में 12 से ज्यादा नई पंचायत बनने के बाद कुल 50 से ज्यादा ग्राम पंचायत होगी। जानकारी के लिए बता दें कि अगर पंचायतो की संख्या बढ़ी तो देवली के बाद क्षेत्र में दूसरी पंचायत समिति का गठन भी किया जाएगा। जिसके चलते पंचायतों के साथ सीआर, डीआर क्षेत्र के राजनीतिक समीकरण भी नए बनने की उम्मीद है।
यहां बनेगी नई पंचायत
राजस्थान में राज्य सरकार के निर्देशों के बाद देवली तहसील क्षेत्र में आधा दर्जन से ज्यादा नई पंचायतें बन सकती है जिसमें हिसामपुर, थांवला, मालेड़ा, गांवड़ी, पनवाड़, राजकोट, निवारिया, राजमहल, देविखेड़ा आदि पंचायत क्षेत्रों में बनाई जा सकती है। तहसील अंतर्गत संभावित नई पंचायतों में तितरिया, रामथला, ककोडिया, बिशनपुरा, सिरोही, अम्बापुरा आदि के नाम शामिल है।
कलेक्टर को प्रस्ताव भेजने की तैयारी
उपखंड क्षेत्र में नई ग्राम पंचायतों के लिए मिल रहे प्रस्तावों, सुझावों व आपत्तियों के साथ राज्य सरकार के निर्देशानुसार तहसील स्तर पर कार्य चल रहे है। तय गाइडलाइन के अनुसार नई पंचायतों के प्रस्ताव तैयार करवाकर जिला कलेक्टर टोंक को भेजे जाएंगे। वर्ष 2011 की जनसंख्या व राजस्व ग्रामों की संख्या के चलते कई नई ग्राम पंचायतें बन सकती है।
-मनोज कुमार मीणा, उपखंड अधिकारी देवली।