Agro Haryana

MX Player: पम्मी के करीब आने लगा था भोपा स्वामी, बाबा निराला ने करवा दिया शुद्धिकरण

MX Player Notification: लंबे समय से आश्रम वेब सीरिज के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट का इंजतार कर रहे है दर्शकों के लिए खुशखबरी है। एमएक्स प्लेयर द्वारा आश्रम वेब सीरिज के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट को 27 फरवरी को लांच कर दिया गया है। जिसमें आपको बाबा निराला द्वारा भोपा स्वामी का शुद्धिकरण देखने को मिलेगा।
 | 
MX Player: पम्मी के करीब आने लगा था भोपा स्वामी, बाबा निराला ने करवा दिया शुद्धिकरण

Agro Haryana News: (Aasharm 3) वेब सीरिज आश्रम के तीसरे सीजन के दूसरे पार्ट को एमएक्स प्लेयर (MX Player) द्वारा लांच कर दिया गया है। जिसमें पम्मी के द्वारा माफी मांगने पर बाबा निराला (Baba Nirala) एक बार दोबारा पम्मी को अपने आश्रम में जगह देते है लेकिन भोपा स्वामी (Bhopa Swami) इसके लिए बाबा निराला से एक शर्त रखता है कि पम्मी कभी बाबा के करीब नहीं आएगी।

एक दिन पम्मी जैसे ही बाबा निराला के करीब पहुंचती है तो भोपा स्वामी द्वारा पम्मी को झपट लगाकर वापिस कैद में डाल दिया जाता है। जिसका बदला लेने के लि पम्मी भोपा स्वामी के खिलाफ नई चाल चलती है। जिसमें भोपा स्वामी फंस जाता है और धीरे धीरे पम्मी के करीब आने लगता है। जिसके खबर लगते ही बाबा निराला भोपा स्वामी का शुद्धिकरण करवा देते है। वेबसीरिज (Web Series) में आपको काफी मजा आने वाला है। 

आश्रम 3 ओटीटी रिलीज डेट (aashram 3 part 2 release date)

आश्रम 3 का दूसरा पार्ट 27 फरवरी 2025 को अमेज़न (Amazon) एमएक्स प्लेयर (MX Player) पर स्ट्रीम होने के लिए पूरी तरह तैयार है। इस बार कहानी और भी रोमांचक और ट्विस्ट से भरी होगी। बाबा निराला की चालें पहले से ज्यादा खतरनाक होंगी, जिससे ड्रामा और सस्पेंस अपने चरम पर पहुंचेगा।


आश्रम 3 का स्टार कास्ट
इस सीज़न में वही दमदार कलाकार अपनी अदाकारी का जलवा बिखेरते नजर आएंगे:

बॉबी देओल
त्रिधा चौधरी
आदिति पोहनकर
चंदन रॉय सान्याल
दर्शन कुमार
सचिन श्रोфф
अनुरिता झा
राजीव सिद्धार्थ


आश्रम 3 पार्ट 2 का टीज़र (Aashram 3 Part 2 Teaser)

आश्रम 3 पार्ट 2 का टीज़र आ चुका है और इसमें जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिल रहा है। सबसे बड़ा झटका तब लगता है जब बाबा निराला (Baba Nirala), जो इतने समय तक कानून से बचते आ रहे थे, आखिरकार गिरफ्तार हो जाते हैं और जेल की सलाखों के पीछे पहुंच जाते हैं।


इस उथल-पुथल के बीच पम्मी (Aashram Pummy) अपने हक की लड़ाई में आगे बढ़ती है और आश्रम में अपनी ताकत वापस हासिल करने की कोशिश करती है। लेकिन कहानी यहीं खत्म नहीं होती, क्योंकि एक नया खिलाड़ी मैदान में उतरता है।

इस बार भोपा स्वामी (Bhopa Swami) की भूमिका काफी अहम होने वाली है। वह बैकग्राउंड में रहकर ताकत जुटा रहा था, लेकिन अब नई सत्ता संभालने के लिए आगे आता है। इससे आश्रम की राजनीति और अधिक जटिल हो जाती है, जिससे आगे की कहानी में जबरदस्त रोमांच और सस्पेंस देखने को मिलेगा।

दर्शकों को इन सवालों के मिलेगें जवाब

लंबे समय से आश्रम वेब सीरिज को लेकर दर्शक इंतजार कर रहे है। दर्शकों के मन में उठने वाले सवाल जैसे बाबा निराला की गिरफ्तारी के बाद क्या होगा?, क्या पम्मी सच में अपने लक्ष्य तक पहुंच पाएगी?, भोपा स्वामी की नई भूमिका कैसे पूरे आश्रम को बदल देगी? इन सभी सवालों का जवाब 27 फरवरी 2025 को मिल जाएगा। 
 

WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like