MSME Credit Card: छोटे व्यापारियों को सरकार दे रही 5 लाख की लिमिट का क्रेडिट कार्ड, ऐसे करें आवेदन

Agro Haryana News, MSME Credit Card: केंद्र सरकार लगातार देश के छोटे व्यापारियों को आर्थिक रूप से संबल बनाने के लिए कई तरह की योजनाएँ चला रही है। इन योजनाओं से छोटे व्यापारियों की आर्थिक स्थिति सुधर रही है। मोदी सरकार अब जल्द ही MSME क्रेडिट कार्ड लाने जा रही है। ये क्रेडिट कार्ड छोटे व्यवसायों को सुचारु रूप से चलाने में अहम योगदान देंगे।
अपने बजट भाषण में वित्त मंत्री ने कहा था कि हम उद्यम पोर्टल (enterprise portal) पर रजिस्टर्ड माइक्रो यानी सूक्ष्म उद्यमों के लिए 5 लाख रुपये की सीमा वाले विशेष कस्टमाइज्ड क्रेडिट कार्ड (Exclusive Customised Credit Card) शुरू करेंगे. निर्मला सीतारमण के अनुसार, सरकार पहले वर्ष में ही 10 लाख क्रेडिट कार्ड जारी करेगी.
केंद्र सरकार द्वारा 5 लाख की सीमा वाले क्रेडिट कार्ड रजिस्टर्ड माइक्रो उद्यमों के लिए है. सरकार के नए क्रेडिट कार्ड (Credit Card) के लिए आवेदन आप उद्यम पोर्टल पर जाकर कर सकते हैं. इसके लिए आपको msme.gov.in पर जाना होगा. यहां आपको Udyam Registration पर क्लिक करना होगा, जिसके बाद आप अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं. इसके लिए आपको जरूरी दस्तावेज भी जमा करने होंगे.