MP New Project: मध्यप्रदेश में बनेंगे 2 महानगर, 8 जिलों को किया जाएगा शामिल, तेजी से चल रहा काम

एमपी में बनेंगे दो महानगर
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक एमपी में दो महानगर बनने वाले है। जिसमें एमपी के भोपाल और इंदौर का नाम शामिल है। यह प्रोजेक्ट 2006 से चल रहा है लेकिन धरातल पर अबतक इस प्रोजेक्ट पर काम शुरू नहीं हो पाया है। मीडिया को जानकारी देते हुए अफसरों ने बताया कि एमपी के दोनों शहरों को महानगर बनाने का प्लान 9 महीने में तैयार कर लिया जाएगा।इधर, इंदौर में कंसल्लटेंट की नियुक्ति तो कर दी गई हैं। मगर भोपाल में अभी फाइनल नहीं हुआ है कि किसे कंसल्टेंट बनाया जाएगा। एमपी में बनने वाले दो महानगरों को लेकर अफसरों की एक मीटिंग भी हो चुकी है।
इंदौर के इन जिलों को मिलाकर बनेगा महानगर
योजना के तहत इंदौर को महानगर बनाने के लिए 4 जिलों में शामिल किया गया है। इस लिस्ट में जिसमें खुद इंदौर, उज्जैन, देवास और धार जिले का नाम शामिल है।
महानगर में शामिल होंगे ये पांच जिले
परियोजना के तहत एमपी में बनने वाले महानगर में एमपी के 5 जिलों को शामिल किया जाएगा। इस लिस्ट में भोपाल, सीहोर, राजगढ़, विदिशा का नाम शामिल है। जिससे इन जिलों के इंफ्रास्ट्रक्चर में सुधार आएगा और कनेक्टिविटी बेहतर होगी।