ट्रेंडिंग

Modern Railway Station: राजस्थान में 207.63 करोड़ की लागत से बन रहा नया रेलवे स्टेशन, 53.8 फीसदी काम पूरा

Agro Haryana News, Modern Railway Station: राजस्थान में अंतरराष्ट्रीय स्तर के रेलवे स्टेशन के तौर पर कोटा रेलवे जंक्शन को विकसित किया जा रहा है। इसको लेकर काम 53.8 फीसदी तक पूरा हो चुका है। इस रेलवे स्टेशन के काम को पूरा होने में 207.63 करोड़ रुपए का खर्च आएगा। साथ ही इसी साल अप्रैल माह तक इसे तैयार किए जाने का टार्गेट रखा गया है।

कोटा रेल मंडल के सीनियर डीसीएम सौरभ जैन ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को विश्व स्तर की सुविधाएं मुहैया करवाने के उद्देश्य से रेलवे स्टेशन का अंतरराष्ट्रीय रेलवे स्टेशन के मापदंडों के अनुरूप विकसित किया जा रहा है। साथ ही यात्रियों के लिए 8 लिफ्ट और 14 एस्कलेटर लगाए जाएंगे। जिनकी मदद से यात्री बेहद आसानी से विभिन्न तलों पर आ-जा सकेंगे।

2100 वर्ग किलोमीटर में बनेगा कॉनकोर्स एरिया

प्लेटफार्म संख्या 1 और 3 को जोड़ने के लिए 2100 वर्गमीटर में कॉनकोर्स एरिया बनाया जाएगा। यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए 8 लिफ्ट एवं 14 एस्कलेटर का किया निर्माण किए जाने का प्रस्ताव है। कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन पूरी तरह से दिव्यांगों के लिए अनुकूल होगा।

विश्व स्तरीय स्टेशन के तर्ज पर यहाँ पार्किंग की अच्छी-ख़ासी सुविधा होगी। यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए CCTV कैमरे लगाए जाएंगे। पर्यावरण सरंक्षण के लिए स्टेशन को ग्रीन बिल्डिंग के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके साथ ही सौर ऊर्जा एवं जल संरक्षण की व्यवस्था की जाएगी।

इस तरह दिखेगा फ्रंट स्टेशन

कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन का फ्रंट साइड स्टेशन भवन दो मंजिला होगा। भूतल पर प्रस्थान और आगमन ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम, वीआईपी लाउंज, कार्यालयों जैसी सुविधा रहेगी। मध्य तल पर रिटायरिंग रूम, स्टोर रूम और कार्यालय आदि भवन रहेंगे।

प्रथम मंजिल में प्रतीक्षालय (सामान्य और महिला), डोरमेट्री, भोजनालय, बजट होटल, शिशु आहार कक्ष, कियोस्क आदि विकसित जाएंगे। कोटा जंक्शन रेलवे स्टेशन के पीछे की तरफ भवन दो मंजिला होगा। इसमें भूतल पर एंट्री और एक्जिट ब्लॉक, टिकट काउंटर, प्रतीक्षालय, क्लॉक रूम और अन्य सुविधाएं होगी। मध्य तल पर ऑफिस स्पेस और प्रथम तल में प्रतीक्षालय, डोरमेट्री, रिटायरिंग रूम, कियोस्क होंगे।

आने-जाने में भी सहूलियत का रखा जाएगा ख्याल

डीसीएम ने जानकारी देते हुए बताया कि कोटा रेलवे स्टेशन (Kota Junction Railway Station) पर 6765 वर्गमीटर में 2 आगमन ब्लॉक एवं 1 प्रस्थान ब्लॉक का निर्माण किया जाएगा। इसमें यात्रियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं मुहैया रहेंगी। रेलवे स्टेशन पर वीआईपी लाउन्ज, वेटिंग रूम, फूड प्लाजा और कियोस्क जैसी सुविधाएं उपलब्ध कराए जाएंगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button