ट्रेंडिंग

Mini Airports Rajasthan: राजस्थान की इन 29 हवाई पट्टियों पर विकसित होंगे मिनी एयरपोर्ट, उतरेंगे बड़े विमान

Agro Haryana News, Mini Airports Rajasthan: राजस्थान में पर्यटन के बिजनेस को पंख देने के लिए भजनलाल सरकार काम कर रही है। बजट वर्ष 2025 में भी कई ऐसी विकास की घोषणाएँ की गई जिससे भविष्य में पर्यटन के व्यवसाय को गति मिल सके। 

इसी क्रम में भजनलाल सरकार ने राजस्थान की 29 हवाई पट्टियों को मिनी एयरपोर्ट के रूप में विकसित करेगी जिससे बड़े हवाई जहाज यहाँ लैंड कर सकें। इनको अपग्रेड करने का काम चरणबद्ध तरीके से शुरू किया जाएगा। 29 हवाई पट्टियों में हमीरगढ़, झुंझुनूं, तलवाड़ा, परिहारा, कुम्हेर, प्रतापगढ़, नून, फलोदी, सिरोही, चकचैनपुरा, कोलाना, तारपुरा और विश्नोदा सहित अन्य हवाई पट्टियां भी शामिल हैं।

इन हवाईपट्टियों को बड़े हवाई जहाजों के उतरने के लायक बनाने से पर्यटन व्यवसाय को पंख लगेंगे और पर्यटक भी राजस्थान की ओर आकर्षित होंगे। इसी दिशा में प्रदेश की भजनलाल  सरकार लगातार काम कर रही है

नागरिक उड्डयन राज्य मंत्री गौतम कुमार दक ने गुरुवार को बताया कि बजट में हुई घोषणाओं को मूर्त रूप दिया जाएगा। इस दिशा में जल्द कार्य भी शुरू कर दिए जाएंगे। केन्द्र सरकार की उड़ान योजना के तहत पर्यटन व व्यवसाय की दृष्टि से महत्वपूर्ण स्थानों को हवाई सेवा से जोड़ा जाना प्रस्तावित है।

पर्यटकों की राह होगी आसान

हवाई पट्टियों के नए सिरे से विकास के बाद प्रदेश के गंतव्य स्थलों तक पर्यटकों की आसान पहुंच होगी। कोटा एयरपोर्ट के निकट एयरो सिटी बनाने, प्रतापगढ़, झालावाड़ एवं झुंझुनूं में फ्लाइंग ट्रेनिंग ऑर्गेनाइजेशन (Flying Training Organization) तथा माउंट आबू में एयरो स्पोर्ट्स एक्टिविटीज (Aero sports activities) शुरू की जाएगी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button