
जानिए खराब सिविल स्कोर पर कैसे मिलेगा लोन
1.अगर बैंक खराब सिविल स्कोर होने के कारण आपकी लोन की फाइल मंजूर नहीं करता है तो आप ऐसी स्थिति में एनबीएफसी में आवेदन कर सकते है। एनबीएफसी में आपको कम सिविल स्कोर पर भी आसानी से लोन मिल जाएगा। जानकारी के लिए बता दें कि इसकी ब्याज की दरें बैंक के मुकाबले ज्यादा हो सकती हैं। लोन लेने से पहले इंटरेस्ट रेट को अवश्य चेक कर लें।
2.खराब सिविल स्कोर होने पर जॉईट लोन लेना ग्राहक के लिए फायदेमंद ऑप्शन होता है। इसमें एक तरफ जहां आपकी को एप्लीकेंट महिला होने पर कम ब्याज दर लगती है वहीं खराब सिविल स्कोर होने पर भी आपको आसानी से लोन मिल जाता है।
3.खराब सिविल स्कोर होने पर लोन न मिलने पर आप गोल्ड लोन के लिए अप्लाई कर सकते है। जानकारी के लिए आपको बता दें कि गोल्ड लोन को सिक्योर्ड लोन की श्रेणी में रखा जाता है। इसके जरिए आपको सोने की वर्तमान कीमत का 75 फीसदी तक लोन मिल सकता है। गोल्ड लोन लेने के लिए कागज कार्यवाह कम करने पड़ती है और इसमें बैंक सिविल स्कोर को ज्यादा नहीं देखता है।
4.अगर आपने कोई FD पहले से कराई हुई है, या फिर LIC या PPF जैसी स्कीम्स में निवेश किया है तो कम सिविल स्कोर होने पर भी आपको आसानी से लोन मिल सकता है। जानकारी के लिए बता दें कि इस लोन को अप्लाई करने के लिए आपका पीपीएफ अकाउंट कम से कम एक फाइनेंशियल ईयर पुराना होना चाहिए।
5.कम सिविल स्कोर होने पर कर्मचारियों के लिए एडवांस सैलरी लोन भी अच्छा ऑप्शन साबित होता है। ये लोन आपको अपनी कंपनी द्वारा मिल सकता है। वहीं बता दें कि ये लोन सिर्फ आपकी सैलरी का तीन गुना तक ही मिलता है। इस लोन के लिए कम कागजी कार्रवाई होती है और इस आप तय सीमा में ईएमआई के जरिए आसानी से चुका सकते है ।