
होली के दिन प्रदेश के कई हिस्सों में धूप तो कई हिस्सों में काले बादल देखने को मिले। मौसम विभाग की ओर से जारी पूर्वानुमान के अनुसार होली के दिन यूपी के 25 जिलों में तेज बारिश और बिजली गिरने की संभावना है। जिसको लेकर विभाग द्वारा येलो अलर्ट जारी कर दिया गया है।
आईएमडी की ओर से यूपी के मौसम को लेकर जारी पूर्वानुमान के अनुसार यूपी में पश्चिमी संभाग के गौतमबुद्ध नगर, सहारनपुर, गाजियाबाद, मुजफ्फरनगर, शामली, मेरठ, अलीगढ़, मथुरा, आगरा, फिरोजाबाद, हाथरस, बदायूं, बरेली, रामपुर और अमरोहा में गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है. जबकि पूर्वी यूपी में मौसम शुष्क रहेगा. इसके अलावा 15 और 16 मार्च को भी पश्चिमी यूपी के साथ पूर्वी यूपी के भी कई जिलों में बूंदाबांदी हो सकती है. 17 मार्च से फिर मौसम सामान्य रहेगा.