Jeera Ke Mandi Bhav: कटाई से ठीक पहले स्थिर हुए जीरा के मंडी भाव, अगले सप्ताह तक बढ़ोतरी संभव

Agro Haryana News: (Jeera Mandi Bhav) जीरा की मंडियों में आपूर्ति को लेकर आज सुधार देखा गया है. आपूर्ति में सुधार के चलते आज जीरा के भाव स्थिर है. आज की ताजा जानकारी के अनुसार जोधपुर शहर की मंडोर मंडी में जीरा का भाव ₹20,450 प्रति क्विंटल है. मंडी जानकारों की माने तो अगले सप्ताह तक जीरे के भाव में बढ़ोतरी का आदेश जाताया जा रहा है.
पिछले सप्ताह की अगर बात करें तो, 11 फरवरी 2025 को जीरा के भाव ₹17,360 से ₹21,220 प्रति क्विंटल के बीच थे. ऐसे में इस बार जीरे के भाव पिछले सप्ताह के मुकाबले कम है. पिछले सप्ताह भाव में बढ़ोतरी के पीछे का कारण मंडियों में जीरे की फसल की कम आवक को माना जा रहा था.
अगले सप्ताह तक बढ़ सकते है भाव
Also Read: Jeera Ke Bhav: जीरा व ईशबगोल के भाव में बंपर तेजी, कटाई से पहले बढ़े भाव
जीरे के भाव में अगले सप्ताह तक बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है. माना यह जा रहा है कि होली से पहले एक बार जीरे के मंडी भाव में प्रति क्विंटल 1 हजार रुपए से 500 रुपए तक की बढ़ोतरी हो सकती है. होली से पहले जीरे की फसल की कटाई नहीं होगी जिस वजह से मंडियों में आपूर्ति की कमी की वजह से भाव में बढ़ोतरी देखी जा सकती है.
Also Read: Jeera Mandi Bhav: जीरा के भाव में 200 रूपए तक की बंपर बढ़ोतरी, आवक में कमी से बढ़े भाव