
मीडिया जानकारी के अनुसार मई तक ये एक्सप्रेसवे यात्रियों के लिए बनकर तैयार हो जाएगा। जानकारी देते हुए एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि जयपुर बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर एक रेलवे ब्रिज को छोड़कर बाकि सभी काम इसी महीने पूरे हो जाएंगे। उन्होंने बताया कि अगर एनएचएआई द्वारा आंशिक रुप से इस एक्सप्रेसवे को खोल दिया जाता है तो अप्रेल में वाहनों का संचालन शुरू कर दिया जाएगा लेकिन इसके लिए रेलवे ओवरब्रिज का निर्माण होना जरूरी है।
कार के लिए एक्सप्रेस-वे पर अधिकतम 120
हाई स्पीड को लेकर एक्सप्रेसवे पर बोर्ड लगा दिए गए है। जानकारी के लिए बता दें कि जयपुर बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर कार की हाई स्पीड 120 किमी और बड़े वाहन जिसमें बस, ट्रक के लिए 80 की अधिकतम स्पीड रखी गई है। एनएचएआई के अधिकारी के अनुसार जयपुर बांदीकुई एक्सप्रेसवे पर आप दोपहिया वाहन नहीं चला सकते है।
जानकारी के लिए बता दें कि दिल्ली-मुम्बई एक्सप्रेस वे से तीन किलोमीटर पहले कोल्वा गांव के पास रेलवे ट्रेक के ऊपर ब्रिज बनाया जा रहा है। इस ब्रिज को पूरी तरह से तैयार होने में अभी करीब दो माह लगेंगे। एक तरफ के हिस्से को एक से डेढ़ माह में तैयार करने की कोशिश की जा रही है, जिससे इस एक्सप्रेस वे पर यातायात चालू किया जा सके। यहां काम कर रहे सेफ्टी इंजीनियर संजीव कुमार ने बताया कि रेलवे ओवरब्रिज के ऊपर दो लेन में से एक लेन तो एक से डेढ़ माह में तैयार कर देंगे। एक लेन में दो माह लगेंगे।