ट्रेंडिंग

India Richest Man: ये है इंडिया के 100 सबसे अमीर आदमी, जानिए किसके पास कितना पैसा

Agro Haryana News: (Indias 100 Richest Person) भारत के 100 सबसे अमीर लोगों की संपत्ति पहली बार 1 ट्रिलियन डॉलर (करीब 100 लाख करोड़) हो गई है. खास बात है कि 2019 की तुलना में यह राशि दोगुने से भी ज्यादा है. इन लोगों ने पिछले 12 महीनों में $316 बिलियन या लगभग 40% रकम अपनी नेटवर्थ में जोड़ी है. जानकारी के लिए बता दें कि भारत के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में शामिल इन लोगों के पास पास बेशुमार दौलत है,

इनमें से 58 ने अपनी कुल संपत्ति में 1 अरब डॉलर या उससे अधिक की रकम जोड़ी है. वहीं, आधा दर्जन अमीरों की संपत्ति में 10 बिलियन डॉलर से अधिक की वृद्धि हुई है। फोर्ब्स की ओर से जारी की गई रिपोर्ट के अनुसार भारत के सबसे अमीर इंसानों में रिलायंस इंडस्ट्रीड के सीएमडी मुकेश अंबानी का है और दूसरे पायदान पर अडाणी समूह के चेयरमैन गौतम अडाणी हैं। 

भारत के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में इन लोगों के नाम है शामिल

फोर्ब्स की ओर से जारी की गई भारत के अमीर व्यक्तियों की लिस्ट में हिंदुजा फैमिली, शापूर मिस्त्री एंड फैमिली, रवि जयपुरिया, लक्ष्मी मित्तल, सुधीर एंड समीर मेहता, मधुकर पारेख एंड फैमिली, उदय कोटक, अजीम प्रेमजी, मंगल प्रभात लोढ़ा, आदि एंड नादिर गोदरेज, बर्मन फैमिली, पंकज पटेल, कपिल एंड राहुल भाटिया, मुरुगप्पा फैमिली, विनोद एंड अनिल राय गुप्ता, रेखा झुनझुनवाला, मुरली देवी फैमिली और विक्रम लाल फैमिली समेत कई नाम शामिल हैं.

ये है भारत के सबसे अमीर 10 आदमी

1. मुकेश अंबानी    10 लाख करोड़ से ज्यादा (119.5 बिलियन डॉलर)
2. गौतम अडाणी    9.7 लाख करोड़ से ज्यादा (116 बिलियन डॉलर)
3. सावित्री जिंदल एंड फैमिली    3.66  लाख करोड़ से ज्यादा (43.7 बिलियन डॉलर)

4. शिव नाडार    3.37 लाख करोड़ से ज्यादा (43.7 बिलियन डॉलर)
5. दिलीप सिंघवी एंड फैमिली    2.72 लाख करोड़ से ज्यादा (32.4 बिलियन डॉलर)
6. राधाकिशन दमानी एंड फैमिली    2.64 लाख करोड़ से ज्यादा (31.5 बिलियन डॉलर)

7. सुनील मित्तल एंड फैमिली    2. 57 लाख करोड़ से ज्यादा (30.7 बिलियन डॉलर)
8. कुमार बिरला    2 लाख करोड़ से ज्यादा (24.8 बिलियन डॉलर)
9. सायरस पूनावाला    2 लाख करोड़ से ज्यादा (24.5 बिलियन डॉलर)
10. बजाज फैमिली    1.96 लाख करोड़ से ज्यादा (23.4 बिलियन डॉलर)

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button