ट्रेंडिंग

Indian Railways : भारत की इस ट्रेन मे यात्रा करने का नहीं लगता पैसा, 75 साल से दी रही है मुफ्त सेवा

भारत की इस ट्रेन में यात्रा करने का नहीं लगता कोई पैसा

भारत की ये ट्रेन पिछले 75 साल से लोगों को फ्री यात्रा का आनंद दे रही है। इस ट्रेन में यात्रा के दौरान आपका कोई पैसा नहीं लगता। जानकारी के लिए बता दें कि भारत की यह ट्रेन पंजाब और हिमाचल की सीमा के से होकर चलती है और इस ट्रेन का नाम भाखड़ा-नांगल ट्रेन (Bhakra-Nangal Train) है।

मीडिया जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का इस्तेमाल पर्यटकों द्वारा तब किया जाता है जब  भाखड़ा-नांगल बांध (bhakra nangal dam) को देखने के लिए दूर-दूर से आते हैं। इन सैलानियों से इस ट्रेन के लिए न तो कोई टिकट (train of india without fare) लगता है और न ही एक भी रुपया लिया जाता है।

ट्रेन का इतिहास-

भाखड़ा-नांगल ट्रेन भारत की एक ऐसी ट्रेन है जिसमें यात्रा करना का कोई पैसा नहीं लगता। पिछले 75 साल से यह ट्रेन यात्रियों को फ्री में अपनी सेवा दे रही है। जानकारी के अनुसार इस ट्रेन का इतिहास पिछले 75 सालों का है। ये ट्रेन 1948 में चलना शुरू हुई थी।

मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इस ट्रेन के कोच (Bhakra-Nangal Train Coach) लकड़ी से बनाए गए हैं। जब 1948 में इस ट्रेन की शुरुआत हुई थी तब इसमें केवल 10 कोच (train coaches made of wood) हुआ करते थे लेकिन अभी इसमें केवल 3 कोच हैं। यह पर्यटकों के बीच काफी पॉपुलर ट्रेन हैं। इस ट्रेन में हर रोज करीब 800 लोग सफर करते हैं।

ट्रेन में यात्रियों को मिलती है खास सुविधा

पंजाब और हिमाचल की सीमा के से होकर चलने वाली  भाखड़ा-नांगल ट्रेन का इतिहास 75 साल पुराना है। इस ट्रेन में यात्रा करने का यात्रियों से कोई पैसा नहीं लिया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि  भाखड़ा-नांगल ट्रेन देश की विरासत और परंपरा के रूप में विख्यात है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार एक साल ऐसा भी आया जब था जब इसे बंद करने का फैसला लिया गया है। बता दें कि साल 2011 में वित्तीय घाटे पर गौर करते हुए इसकी मुफ्त सेवा (train without fare in india) को बंद करने का निर्णय लिया गया था, लेकिन बाद में इस फैसले को वापस ले लिया गया है और इस ट्रेन को लोगों के लिए मुक्त ही रखने का फैसला लिया गया।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button