
Agro Haryana News, Indian Railway Fine: पश्चिम मध्य रेलवे (पमरे) बीते 9 महीने से लगातार जुर्माना वसूल रहा है। जानकारी के अनुसार, पिछले 9 महीने में रेलवे ने 16.56 लाख यात्रियों को काबू किया है जो बिना किसी वैध टिकट के यात्रा कर रहे थे। अधिकतर यात्रियों के पास से अनारक्षित सामान भी बरामद किया गया है।
इन सब के जरिए किराए में बड़ी मात्रा में चोरी की बात सामने आई है। इन दोनों गलतियों की वजह से यात्रियों से 116.81 करोड़ रुपए का जुर्माना रेलवे ने वसुला है जो कि बीते साल के मुक़ाबले सवा 2 करोड़ रुपए से भी अधिक है।
इस वर्ष बिना वैध टिकट यात्रा करने वालों के खिलाफ कार्रवाई के लिए टिकट चेकिंग दस्ते और विजिलेंस ने बड़े पैमाने पर अभियान चलाया था। इस दौरान अनबुक्ड माल की भी चेकिंग की गई थी।
पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर जोन के तीन मंडल जबलपुर, भोपाल और कोटा के चेकिंग स्टाफ ने वित्तीय वर्ष के अप्रेल से दिसंबर तक 16.56 लाख मामले पकड़े। अतिरिक्त किराया और जुर्माना के साथ अनबुक्ड माल भाड़े के रूप में रेलवे को अच्छा खासा राजस्व इन महीनों में मिला है।
जबलपुर मंडल अव्वल पश्चिम मध्य रेलवे जोन में जुर्माना वसूलने में जबलपुर मंडल अव्वल रहा है। जबलपुर रेल मंडल ने भोपाल और कोटा रेल मंडलों को पछाड़ते हुए जहां सर्वाधिक प्रकरण बनाए तो वहीं सर्वाधिक 49 करोड़ से अधिक की राशि भी वसूली।