IAS Interview Questions: ऐसा काम जिसे मर्द एक बार और महिला बार बार करती है? इंटरव्यू में पूछा गया ये सवाल

सवाल – क्या आप जानते हैं इस जानवर का नाम, जिस सबसे ज्यादा गुस्सा आता है?
जवाब – जंगली भेड़िया को सबसे ज्यादा गुस्सा आता है.
सवाल – गिलहरी कौन सा रंग नहीं देख सकती है?
जवाब – ऐसा कहा जाता है कि गिलहरी लाल रंग नहीं देख पाती है.
सवाल – इंसान अपने जीवन में कितने साल सोते हुए बिताता है?
जवाब – एक रिपोर्ट के मुताबिक इंसान अपने जिंदगी के करीब 25 साल सोते हुए ही बिता देता है.
सवाल – सफेद कौआ कहां पाया जाता है?
जवाब – सफेद कौआ अमेरिका में पाया जाता है, जिसे वहां एल्बिनो पक्षी कहा जाता है. भारत में केरल को इसका आश्रय स्थल माना जाता है.
सवाल – कौन सा जीव पानी में रहता है, लेकिन पानी नहीं पीता है?
जवाब – मेंढ़क पानी में रहता है, लेकिन पानी नहीं पीता है.
सवाल – टेबल पर प्लेट में 6 केले हैं, तो बताइए इन केलों को 7 लोगों में बिना काटे कैसे बराबर बांटेंगे?
जवाब – बनाना शेक बनाकर सभी में बराबर – बराबर बांट सकते हैं.
सवाल – भारत का सबसे पुराना शहर कौन सा है?
जवाब – शहरों और नगरों में बसाहट के अब तक मिले सबूतों के आधार पर भारत का सबसे प्राचीन शहर वाराणसी को माना जाता है. बनारस में लोगों के रहने के 3,000 साल से ज्यादा पुराने प्रमाण मिले हैं.
सवाल -ऐसा काम जिसे मर्द एक बार और महिला बार बार करती है?
जवाब – सिंदूर