ट्रेंडिंग

IAS Interview Questions: मर्द की कौन सी चीज हर साल बढ़ती है? यूपीएससी एग्जाम में पूछा गया सवाल

Agro Haryana News: (IAS Interview Questions) यूपीएससी एग्जाम के बाद इंटरव्यू होता है। जिसमें उम्मीदवारों से तरह तरह के सवाल जवाब किए जाते है। जिसके बाद यूपीएससी इंटरव्यू में पास होने वाले उम्मीदवारों को ही सिविल सर्विस के लिए चयनित किया जाता है। (UPSC Interview). में अक्सर दिमाक को घूमा देने वाले सवाल किए जाते है। जिनका सही जवाब जवाब देने ही पर आपका चयन किया जाता है।

इंटरव्यू के दौरान उम्मीदवारों से जनरल नॉलेज के साथ ही कुछ पर्सनल व अजब-गजब सवाल भी पूछे जाते हैं. जानकारी के लिए बता दें कि यूपीएससी इंटरव्यू के लिए हमेशा सवालों का मिक्सड सेट तैयार किया जाता है। (UPSC Interview Questions) जिनमें अलग अलग पैटर्न के सवाल मौजूद होते है। आइए नीचे खबर में जानते है यूपीएससी इंटरव्यू के दौरान पूछे जाने वाले सवालों के बारे में विस्तार से 

1.बे ऑफ बंगाल किस स्टेट में स्थित है?
जवाब- लिक्विड स्टेट.

2. ऐसा कौन सा काम है, जिसे पुरुष एक बार करता है और महिलाएं बार-बार करती हैं?
जवाब- मांग में सिंदूर भरना.

3. आपके पास मोमबत्ती, गैस, लालटेन और माचिस है. अंधेरे कमरे में आप सबसे पहले क्या जलाएंगे?
जवाब- मैं सबसे पहले माचिस की तीली जलाऊंगी. फिर उससे रोशनी देने वाली कोई अन्य चीज.

4. तलाक होने की प्रमुख वजह क्या होती है?
जवाब- शादी

5. 1 से 100 तक की गिनती में A कितनी बार आता है?
जवाब- एक बार भी नहीं.

6. आदमी की ऐसी कौन सी चीज है, जो हर साल बढ़ती जाती है?
जवाब- उम्र.

7. इंग्लिश का कौन सा शब्द हमेशा रॉन्ग (गलत) पढ़ा जाता है?
जवाब- Wrong.

8. इंटरनेट का मालिक कौन है?
जवाब- जिसके भी पास इंटरनेट कनेक्शन हो, वह इंटरनेट का मालिक बन जाता है.

9. पाकिस्तान के लाहौर में पैदा हुआ कोई शख्स किस परिस्थिति में पाकिस्तानी नहीं कहलाएगा?
जवाब- जब वह 1947 से पहले पैदा हुआ हो.

10. एक महिला 1970 में पैदा हुई और 1970 में ही मर गई. फिर उसकी उम्र 70 साल कैसे हुई?
जवाब- 1970 उसके घर का पता था.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button