ट्रेंडिंग

Today Hindi News: इन 4 कारणों के कारण महिलाएं अपनी पति को देती है धोखा, सामने आई नई रिचर्स

पहले जहां पार्टनर से बेवफाई हमें केवल फिल्मों में देखने को मिलती थी लेकिन आज के समय में असल जिंदगी में ये चीज ज्यादा हो रही है। हॉल में अमेरिका की शिकागो यूनिवर्सिटी में एक ग्लोबल सोशल सर्वे किया गया। जिसमें 20 प्रतिशत पुरूषों और 13 प्रतिशत महिलाओं ने अपने जीवनसाथी को धोखा देने की बात कबूल की है। आइए जानते है किन कारणों के कारण रिश्तों में बेवफाई लेती है जन्म

1.समय का अभाव

रिचर्स के अनुसार महिलाएं पुरुषों के मुकाबले अधिक इमोशनल होती हैं। ऐसे में अगर आप अपने पार्टनर को सही से समय नहीं देते है तो इस अकेलेपन और भावनात्मक अलगाव के कारण महिला दूसरे व्यक्ति के साथ भावात्मक और रोमांटिक संबंधों के बारे में सोचना शुरू कर देती है। 

2.कम आत्मसम्मान

हर इंसान को आत्मसम्मान की जरूरत होती है। महिलाओं में यह भावना पुरूषों के मुकाबले ज्यादा पाई जाती है।  रिचर्स के अनुसार जब कोई महिला आत्मसम्मान में कमी से जूझ रही होती है तो ये स्थिति उसे अटेंशन, सम्मान जैसी चीजों के लिए बाहरी लोगों की ओर देखने के लिए प्रेरित कर सकती हैं.

3.भावनात्मक जरूरत की कमी

रिचर्स के अनुसार भावनात्मक जरूरत को पूरा करने के लिए अक्सर महिलाएं अपने पार्टनर को धोखा देती है। पति से भावनात्मक जरूरत पूरा ने होने पर महिलाएं दूसरे व्यक्ति से बातचीत, सहानुभूति, सम्मान, प्रशंसा, समर्थन की लालसा रखती है जो उसे उसके वर्तमान संबंध से नहीं मिल रहा है. 

4.अधिक मात्रा में गुस्सा

जब पार्टनर महिलाओं की अपेक्षाओं पर खरा नही उतरता है और उनकी हर जरूरत और इच्छा को पूरा करने में असक्षम होता है तो रिश्ते में दरार आना लाजमी है। रिचर्स के अनुसार कुछ लोग अपने साथी से किसी अन्य कारण से भी नाराज हो सकते हैं जैसे कि उनके पिछले संबंध जिसके प्रतिशोध के रूप में वो खुद बेवफाई करने लगते हैं. 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button