
Agro Haryana News: (Haryana Roadways) हरियाणा रोडवेज बसों में सफर करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। जानकारी के लिए बता दें कि परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा यात्रियों को हरियाणा रोडवेज में बेहतर सुविधा प्रदान करने को लेकर बड़ा फैसला लिया गया है।
मीडिया जानकारी के अनुसार हरियाणा परिवहन मंत्री अनिल विज द्वारा परिवहन विभाग के साथ मीटिंग करके पूरा रोडमेप तैयार कर लिया गया है। मीटिंग में हरियाणा रोडवेज बस अड्डों को आधुनिक बनाना, साफ-सफाई, खाने-पीने के सामान की क्वालिटी सुधारने को लेकर पूरा रोडमैप तैयार किया गया है।
रोडवेज में सफर करने वाले यात्रियों को बेहतर खाने की सुविधा देने के लिए परिवहन मंत्री अनिल विज ने बड़ा कदम उठाया है। जिसके तहत हरियाणा के बस स्टेंड पर खाने की सुविधा टूरिज्म विभाग को देने को लेकर सीएम नायब सिंह सैनी के पास प्रस्ताव भेजा गया है।
मीडिया को जानकारी देते हुए अनिल विज ने बताया कि यदि किसी कारण से यह प्रस्ताव एमओयू नहीं होता है तो रेलवे में आईआरसीटीसी की तरह हरियाणा में भी ऐसी कारपोरेशन बनाई जाएगी। जिसके बाद रोडवेज यात्रियों को बेहतर खाना मिलेगा।
एप्प की मदद से ट्रैक होगी हरियाणा रोडवेज
मीडिया को जानकारी देते हुए परिवहन मंत्री अनिल विज ने बताया कि यात्रियों को बसों को लेकर ज्यादा इंतजार न करना पड़े इसको लेकर विभाग द्वारा एक एप्प तैयार की जा रही है। जिसके बाद यात्री आसानी से हरियाणा रोडवेज बसों को ट्रैक कर सकते है। एप्प की मदद से यात्री बसों की सही स्थिति का पता लगा सकेंगे।