ट्रेंडिंग

GST Return Filing: जीएसटी धारकों के लिए काम की खबर, सरकार ने दी बड़ी राहत

Agro Haryana News, GST Return Filing: जीएसटी धारकों से जुड़ी अच्छी खबर है। अब GST Return भरने के लिए करदाताओं को मशक्कत नहीं करनी पड़ेगी। अब मोबाइल में एक मेसेज के जरिए भी GST भर पाएंगे। 

GST दाखिले के लिए अब CA के भरोसे नहीं रहना पड़ेगा।  मोबाइल से महज एसएमएस के जरिए भी GST R-1 दाखिल कर पाएंगे। ये प्रक्रिया खासकर उन करदाताओं के लिए है हो शून्य रिटर्न भरने वाले नॉर्मल या त्रैमासिक रिटर्न भरते हो। उनके लिए पहले ये प्रक्रिया काफी जटिल थी, जिसमे सुधार किया गया है। 

वाणिज्य कर विभाग जीएसटी करदाताओं को नई सुविधाओं के बारें में जागरूक भी कर रहे है।  विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि अगर किसी करदाता को रिटर्न दाखिल (GST Return Filing) करने में किसी तरह की कठिनाई होती है, तो वे अपने सर्किल कार्यालय से संपर्क कर सकते हैं। यह सुविधा व्यापारियों के लिए एक बड़ी राहत साबित होगी और जीएसटी रिटर्न भरने (Filling GST Returns Via SMS) की प्रक्रिया को और भी आसान बनाएगी। 

बेहद आसान हुई प्रक्रिया

राज्य कर संयुक्त आयुक्त कृष्ण मोहन सिंह ने बताया कि एसएमएस के जरिए रिटर्न (GST Return Via SMS) भरना बेहद आसान है। पहले चरण में निबंधित मोबाइल नंबर से मैसेज बाक्स में जाकर एनआइएल, रिर्टन टाइप, जीएसटी आइएन, रिटर्न अवधि टाइप करके विभाग के 14409 नंबर पर SMS कर देना है। मै 

SMS भेजने पर एक ओटीपी यानी कंफरमेशन कोड आएगा। यह कोड दूसरे चरण में एसएमएस करने में उपयोग में लिया जा सकेगा। दूसरे चरण में CNF R-1 कंफरमेशन कोड टाइप कर 14409 नंबर पर सेंड कर देना है । इसके बाद उधर से रसीद मिल जाएगी। 

ईमेल और मेसेज से कर रहे जागरूक

अधिकारियों ने बताया कि देश में GST लागू हुए सात साल से अधिक का समय बीत चुका है। बावजूद जीएसटी रिटर्न दाखिल करने में दिक्कत है। कारोबारियों में जागरूकता की कमी है। समय पर रिटर्न भरने को लेकर मेल से व मेसेज के जरिए भी सूचना दे रहे हैं। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button