बड़ी खु्शखबरी। राजस्थान के कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी, केंद्र सरकार ने लिया फैसला

जानिए कितना होगा इजाफा
रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों 10,661 रुपए प्रति महिना सैलरी मिल रही है। जिसको देखते हुए इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने को लेकर राजस्थान सरकार की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
जिसमें इन कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ाकर 13 हजार 601 रुपए करने की सिफारिश की गई है। मीडिया जानकारी के अनुसार विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार का यह कदम संविदा कर्मचारियों के हित में बड़ा कदम है। जिसके चलते अब राज्य सरकार अपने द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर केंद्र सरकार के निर्णय की प्रतीक्षा कर रही है।
राज्य सरकार ने भेजा प्रस्ताव
मंगलवार को विधानसभा में जानकारी देते हुए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों की सैलरी (Salary Hike) बढ़ाने को लेकर केंद्र सरकार के पास प्रस्ताव भेजा गया है।
जिसमें इन कर्मचारियों की वेतन 10 हजार 661 रुपए से बढ़ाकर 13 हजार 601 किए जाने कि सिफारिश की गई है। उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार से मंजूरी मिलने के बाद इन कर्मचारियों की सैलरी में 2,940 रुपए की बढ़ोतरी होगी।