बड़ी खु्शखबरी। राजस्थान के कर्मचारियों की सैलरी में होगी बढ़ोतरी, राज्य सरकार ने भेजा प्रस्ताव

Agro Haryana News: (Salary Hike) राजस्थान के कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। होली से पहले ही केंद्र सरकार द्वारा राजस्थान के कर्मचारियों को तोहफा देते हुए सैलरी में इजाफे का ऐलान कर दिया गया है। जानकारी के लिए बता दें कि राजस्थान के कर्मचारियों को मिलने वाला वेतन केंद्र सरकार और राज्य सरकार द्वारा 60:40 के अनुपात में दिया जाता है।
सैलरी में होगा जोरदार इजाफा
रिपोर्ट के मुताबिक राजस्थान (Rajasthan) में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में संविदा पर कार्यरत चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों 10,661 रुपए प्रति महिना सैलरी मिल रही है। जिसको देखते हुए इन कर्मचारियों की सैलरी बढ़ाने को लेकर राजस्थान सरकार (Rajasthan Goverment) की ओर से केंद्र सरकार को प्रस्ताव भेजा गया है।
केंद्र सरकार की मंजूरी का इंतजार (Rajasthan Employees)
जिसमें इन कर्मचारियों की सैलरी को बढ़ाकर 13 हजार 601 रुपए करने की सिफारिश की गई है। मीडिया जानकारी के अनुसार विधानसभा में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री गजेन्द्र सिंह ने बताया कि राज्य सरकार का यह कदम संविदा कर्मचारियों के हित में बड़ा कदम है। जिसके चलते अब राज्य सरकार अपने द्वारा भेजे गए प्रस्ताव पर केंद्र सरकार के निर्णय की प्रतीक्षा कर रही है।