
उत्तरप्रदेश को नई रेलवे लाइन की सौगात
रेलवे कनेक्टिविटी को मजबूत करने की दिशा में काम करते हुए प्रदेश सरकार की ओर से 240 किमी लंबी रेलवे लाइन बिछाने की योजना पर काम किया जा रहा है। मीडिया जानकारी के अनुसार प्रदेश में बिछने वाली यह नई रेलवे लाइन राज्य के पांच जिलों से होकर गुजरेगी। नई रेलवे लाइन के बाद ग्रामीण क्षेत्रों को बेहतर परिवहन सुविधा देखने को मिलेगी।
उत्तरप्रदेश के 57 गांवों से होकर गुजरेगा नया एक्सप्रेसवे
जानकारी के लिए बता दें कि उत्तरप्रदेश देश में सबसे ज्यादा हाईवे और एक्सप्रेसवे बनाने वाला पहला राज्य बन गया है। ऐसे में अब परियोजना के तहत उत्तरप्रदेश में 76 किमी लंबा नया लिंक एक्सप्रेसवे बनाने की योजना है। जिसका मकसद जेवर एयरपोर्ट से गंगा एक्सप्रेसवे को जोड़ना है। जानकारी के अनुसार यह एक्सप्रेसवे उत्तरप्रदेश के 57 गांवों से होकर गुजरेगा। जिससे स्थानीय निवासियों को बड़ा फायदा होगा।