
जानिए क्या होता है FASTag?
FASTag एक छोटा RFID टैग है। यह टैग व्हीकल की विंडस्क्रीन पर लगा होता है। ये सीधे बैंक अकाउंट से जुड़ा होता है। जब व्हीकल टोल प्लाजा से गुजरता है तो टोल टैक्स अपने आप लिंक किए गए अकाउंट से कट जाता है।
जानिए क्या है फॉस्टैग के नए नियम?
जानकारी के लिए बता दें कि एनपीसीआई के द्वारा 28 जनवरी 2025 को फॉस्टैग के नए नियम जारी किए गए थे। जिन्हें कल यानि 17 फरवरी को लागू कर दिया जाएगा। फॉस्टैग के नए नियमों के अनुसार यदि टोल प्लाजा पर टैग रीड करने से पहले 60 मिनट से ज्यादा समय तक टैग को ब्लैकलिस्ट रखा गया है या टैग रीड करने के कम से कम दस मिनट तक ब्लैकलिस्ट रहा है तो पेमेंट नहीं हो पाएगा। नए नियमों के तहत अब यूजर तुरंत अपना फॉस्टैग रिचार्ज नहीं कर पाएंगे।