
EPFO: ईपीएफओ कर्मचारियों के लिए जल्द ही नया पोर्टल लांच होने जा रहा है। जिसके बाद EPFO मेंबर्स बैंक की तरह ATM से अपना पीएफ निकाल सकते है। मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने हैदराबाद में एक इवेंट में जानकारी देते हुए कहा कि ईपीएफओ द्वारा जल्द ही नया सिस्टम ‘ईपीएफओ 3.0’ लांच किया जाएगा। जिसमें पीएफ धारको को कई डिजिटल फीचर्स देखने को मिलेंगे। ईपीएफओ 3.0 के लांच होने से कर्मचारियों को लेनदेन में काफी आसानी होगी।
जानिए क्या है ईपीएफओ 3.0?
ईपीएफओ द्वारा कर्मचारियों के लिए लांच किए जाने वाला ईपीएफओ 3.0 नया पोर्टल एक उन्नत वर्जन साबित होगा। इसको विभाग की ओर से यूजर-फ्रेंडली ढंग से बनाया गया है जिससे कर्मचारियों को पीएफ निकालने में बड़ी आसानी होगी। जानकारी के लिए बता दें कि ईपीएफओ 3.0 के लांच होने से ईपीएफओ सदस्यों को अब अपने पीएफ पैसे प्राप्त करने के लिए सरकारी कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने पड़ेंगे. साथ ही, अपने नियोक्ताओं से मंजूरी नहीं लेनी पड़ेगी. नए पोर्टल के माध्यम से पीएफ धारक एटीएम की मदद से पीएफ का पैसा निकाल सकते है। जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि ईपीएफओ सदस्य अपने यूनिवर्सल अकाउंट नंबर (यूएएन) का उपयोग करके अपने खातों को मैनेज कर सकेंगे.
मई में लांच हो सकता है नया पोर्टल
पीएफ खाताधारकों को बेहतर सुविधा और उनके अनुभव को आसान बनाने के लिए ईपीएफओ लगातार इस दिशा में काम कर रहा है। मीडिया को जानकारी देते हुए केंद्रीय श्रम मंत्री मनसुख मांडविया ने बताया कि ईपीएफओ द्वारा इस साल मई और जून में अपना नया पोर्टल लांच करने की प्लानिंग है। यह ऐप यूजर्स को पीएफ बैलेंस, लेनदेन ट्रेक करने और निकासी करने की सुविधा प्रदान करेगा.