
Agro Haryana, Jaipur News: राजस्थान के जयपुर में जेडीए ने बड़ी कार्यवाही को अंजाम देते हुए जोन 14 में निजी खातेदारी की करीब 11 बीघा जमीन पर 2 नई कॉलोनियों पर बुलडोजर चलकर ध्वस्त किया है।
राजधानी जयपुर के नजदीक ग्राम सिमलिया के पास वाटिका से सिमलिया रोड में 8 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर JDA की बिना अनुमति व अनुमोदन के तथा बिना भूमि रूपान्तरण करवाए भूमि को समतल कर ‘श्याम साईं रेजीडेंसी’ के नाम से कॉलोनी तैयार कर दी
वहीं ग्राम सुशावतो की ढाणी बीलवा कला, राधा स्वमी सत्संग के पीछे करीब 3 बीघा निजी खातेदारी कृषि भूमि पर जेडीए की बिना स्वीकृति-अनुमोदन के एवं बिना भू रूपान्तरण करवाए भूमि को समतल कर बनाई गई मिट्टी-ग्रेवल सड़कें, प्लाटों की बाउण्ड्रीवाल, डिमार्केषन व अन्य अवैध निर्माण कर नवीन अवैध कॉलोनी बसाने की सूचना प्राप्त होने पर प्रवर्तन दस्ते द्वारा जेसीबी मशीन से ध्वस्त किया गया।
इस दौरान व्यापक पुलिस बल तैनात रहा। जेडीए के अधिकारियों ने सलाह दी है कि बिना पुष्टि किए ऐसी अवैध कॉलोनियों में प्लॉट या जमीन न ले ताकि आपके मेहनत के पैसे सुरक्षित रह सकें।