ट्रेंडिंग

होली पर भूलकर भी ना करें ये 3 काम, प्रेमानंद जी महाराज ने किया सख्त मना

होली के दिन भूलकर भी ना करें ये तीन काम (Holi 2025)

1. प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार होली के दिन हमें किसी भी प्रकार का नशा नहीं करना चाहिए। प्रेमानंद जी के अनुसार अक्सर लोग त्योहार के दिन शराब आदि का सेवन करते है जोकि शास्त्रों के अनुसार बहुत गलत माना गया है। 

2 प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार होली के दिन हमें भूलकर भी मास का सेवन नहीं करना चाहिए। गुरू के अनुसार होली के दिन मास का सेवन करने से जीव हत्या न करने पर भी हम हिंसक माने जाते है। 

3 प्रेमानंद जी महाराज के अनुसार होली के दिन हमें व्यभिचार से दूर रहना चाहिए। गुरू प्रेमानंद जी के अनुसार होली के दिन हमें किसी भी माता बहन पर गंदी नजर नहीं डालनी चाहिए। 

क्यो मनाई जाती है होली (Holi Kab Hain)

हिरण्यकश्यप के द्वारा सारे प्रयत्न करने के बाद भी भक्त प्रहलाद जिवित रहे तो हिरण्यकश्यव की बहन होलिक ने कहा कि मेरे होते आप क्यो चिंता करते हो।  बहन के कहन पर लकड़ी का ढेर लगाया गया और हिरण्यकश्यप की बहन होलिक अपने भतीजे प्रहलाद को लेकर उस लकड़ी के जलते ढेर में बैठ गई। भगवान के आशीर्वाद से प्रहलाद बच गए और होलिका जल गईं। अगले दिन जब लोग आए और उन्होने देखा कि प्रह्लाद जी बैठे हुए हैं और होलिका जल गई तो। सभी से बड़ी खुशियां मनाई भगवान का कीर्तन किया और गुलाल रंग लगाकर होली खेली।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button