ट्रेंडिंग

राजस्थान के इस जिले से खाटूश्याम जी के लिए चलेगी सीधी रोडवेज बस, यहाँ जाने किराया-टाइम टेबल

Agro Haryana News, Bikaner To Khatushyam Direct Bus: राजस्थान के बीकानेर जिले से खाटूश्याम जी के लिए सीधी बस सेवा संचालित होगी। यह सुविधा राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बीकानेर डिपो की ओर से शुरू की गई है। बीकानेर बस डिपो से खाटूश्याम जी के लिए सुबह 5.30 बजे रवाना होगी।

महज 7 घंटे में खाटूश्याम पहुंचा देगी बस

बीकानेर से ये बस खाटूश्याम जी पहुँचने में 7 घंटे का समय लेगी। साथ ही, रास्ते में आने वाले गांवों के लोगों को भी इससे फायदा मिलेगा। लोगों का सफर आसान होगा। बीकानेर से खाटूश्याम के लिए यह पहली बस सेवा है, जो सीधे खाटूश्याम जाएगी।

श्रद्धालु दो-ढाई घंटे ठहरने के बाद इसी बस से बीकानेर वापस भी आ सकेंगे। बीकानेर से सीधी बस सेवा शुरू होने से बीकानेर के साथ-साथ संभागभर के लोगों को राहत मिली है।

बीकानेर से खाटूश्याम जी बस रूट

बीकानेर रोडवेज डिपो से बस सुबह साढ़े पांच बजे खाटूश्याम के लिए रवाना होगी। बस बीकानेर से श्रीडूंगरगढ़ होते हुए बीदासर, सुजानगढ़, सालासर, सीकर से खाटूश्याम दोपहर 12.30 बजे पहुंचेगी। वहां से ढाई बजे वापस रवाना होकर सीकर होते हुए सालासर, सुजानगढ़, बीदासर व श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर 9.30 बजे आएगी।

रोडवेज बस में पुरुष यात्रियों का किराया 270 और महिलाओं का 145 रुपए तय किया गया है। इसके अलावा अन्य कैटेगरी के यात्रियों को भी रियायत की सुविधा रहेगी।

ऑनलाइन भी बुक कर सकेंगे टिकिट

बीकानेर से खाटूश्याम यात्री भार को देखते हुए नई बस सेवा शुरू की गई है। सोमवार सुबह बस प्रतिदिन खाटूश्याम जाएगी और शाम को वापस आएगी। बस की टिकट ऑनलाइन के साथ-साथ रोडवेज टिकट खिड़की पर भी बुक कराई जा सकेगी।
-इन्द्रा गोदारा, मुख्य प्रबंधक बीकानेर आगार

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button