
देशी दारू को नशीला बनाने के लिए मिलाई जाती है ये चीजें
देशी दारू को नशीला बनाने के लिए उसमें काफी सारी चीजों को मिलाया जाता है। बीबीसी हिंदी के द्वारा जारी एक रिपोर्ट के अनुसार साधारण देशी शराब गुड और शीरे से बनाई जाती है। जिसके बाद इसको अधिक नशीला बनाने के लिए इसमें यूरिया और बेसरमबेल की पत्तियों को मिलाया जाता है। जानकारी के लिए बता दें कि देशी शराब में यूरिया और बेसरमबेल की पत्तियां मिलाने के बाद ये लंबे समय तक नशा करती है। जिससे ये काफी जहरीली भी हो जाती है। रिपोर्ट के अनुसार देशी शराब का असर तेज करने के लिए इसमें ऑक्सिटोसिन भी मिलाया जाता है जिससे लोगों की मौत हो जाती है।
Also Read: Jeera Mandi Bhav: जीरा के भाव में 200 रूपए तक की बंपर बढ़ोतरी, आवक में कमी से बढ़े भाव
जानिए क्या है देसी दारू के साइड इफेक्ट्स ?
देशी दारू हमारे शरीर के लिए काफी हानिकारक है। देशी दारू हमारे मस्तिष्क, अंतःशोषी, लीवर, गुर्दे, हृदय, पाचन तंत्र, न्यूरोलॉजिकल प्रभाव आदि को प्रभावित कर सकती है। इससे शरीर को कई समस्याओं जैसे मधुमेह, मोटापा, मस्तिष्क रोग, गुर्दे की समस्याएं, कैंसर, हृदय रोग, लीवर की समस्याएं, गर्भावस्था के दौरान समस्याएं, न्यूरोलॉजिकल रोग आदि हो सकती हैं