Agro Haryana

Delhi Metro: मेट्रो ट्रेन का बदला गया समय, अब 15-15 मिनट के अंतराल पर मिलेगी ट्रेनें

अगर आप दिल्ली में रहते हैं, और मेट्रो से सफर करते हैं , तो ये खबर आपके बड़े काम की है। इस रविवार दिल्ली में मेट्रो की सुविधा पौने 4 बजे ही शुरू हो जाएगी। दरअसल वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन के चलते मेट्रो ने ये फैसला लिया है।आइए जानते है इसके बारे में विस्तार से. 

 | 
मेट्रो ट्रेन का बदला गया समय, अब 15-15 मिनट के अंतराल पर मिलेगी ट्रेनें 

Agro Haryana, Digital Desk- नई दिल्ली: रविवार को दिल्ली में आयोजित होने वाली वेदांता दिल्ली हाफ मैराथन में शामिल होने जा रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। लोगों को पार्किंग के झंझट और ट्रैफिक डायवर्जन से होने वाली दिक्कतों से बचाने के लिए डीएमआरसी ने इस रविवार को तड़के पौने 4 बजे से ही मेट्रो सर्विस शुरू करने की घोषणा की है, ताकि मैराथन में हिस्सा लेने वाले प्रतिभागी आसानी से वेन्यू तक पहुंच सकें।

तड़के 3.45 बजे शुरू हो जाएगी मेट्रो

डीएमआरसी के प्रधान कार्यकारी निदेशक अनुज दयाल ने बताया कि रविवार, 15 अक्टूबर को सभी मेट्रो लाइनों के टर्मिनल स्टेशनों (पहले और आखिरी स्टेशनों) से तड़के 3:45 बजे ही मेट्रो सेवा शुरू हो जाएगी।

हाफ मैराथन और ग्रेट दिल्ली रन समेत कुछ अन्य कैटिगरीज की दौड़ जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम से शुरू होगी। वहीं 10 किमी वाली ओपन कैटिगरी की रेस जनपथ-टॉलस्टॉय मार्ग जंक्शन से शुरू होगी।

मेट्रो सेवा जल्दी शुरू होने से लोग जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम के साथ-साथ जनपथ भी आसानी से मेट्रो लेकर पहुंच सकेंगे। ये दोनों स्टेशन मेट्रो की मजेंटा लाइन पर ही मौजूद हैं।

15-15 मिनट के अंतराल पर मिलेगी ट्रेनें

उन्होंने बताया कि तड़के 3:45 बजे से लेकर 6 बजे तक सभी लाइनों पर 15-15 मिनट के अंतराल पर ट्रेनें मिलेंगी, जबकि 6 बजे के बाद संडे के सामान्य शेड्यूल के हिसाब से ट्रेनें चलने लगेंगी।

मैराथन में हिस्सा लेने वाले लोग रन खत्म होने के बाद भी मेट्रो लेकर आसानी से अपने घर पहुंच सकेंगे। इस बारे में लोगों को जानकारी देने के लिए सभी मेट्रो स्टेशनों पर और मेट्रो ट्रेनों के अंदर शुक्रवार से अनाउंसमेंट भी शुरू कर दिया जाएगा।

मेट्रो से आने-जाने वाले प्रतिभागियों की सहायता और गाइडेंस के लिए आयोजकों की ओर से जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम, जंगपुरा, जोर बाग, जनपथ और राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर वॉलंटियर्स भी तैनात किए जाएंगे।

डीएमआरसी ने मैराथन में हिस्सा लेने जा रहे लोगों से अपील की है कि वे टिकट की लाइन में लगने के बजाय डीएमआरसी के मोबाइल ऐप के जरिए या वॉट्सऐप नंबर +91-9650855800 पर मैसेज भेजकर क्यूआर कोड आधारित टिकट खरीदकर यात्रा करें।

 
WhatsApp Group Join Now

Around The Web

Latest News

Trending News

You May Also Like