
Agro Haryana News: (DA Hike) केंद्रीय कर्मचारियों के लिए डीए हाइक को लेकर बड़ी खुशखबरी आ गई है। ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स के द्वारा डीए में बढ़ोतरी का नया चार्ट जारी कर दिया गया है। हॉल में केंद्रीय कर्मचारियों को 53 प्रतिशत डीए मिल रहा है। जानकारी के लिए बता दें कि केंद्र सरकार की ओर से हर छह माह में डीए कैलकुलेशन ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (All India Consumer Price Index) के आधार पर किया जाता है।
नए आंकड़ों से महंगाई भत्ते में बढ़ोतरी कन्फर्म
हॉल में जारी डीए का नया चार्ट जारी किया गया है। जिस कारण अब तक के आंकड़ों से महंगाई भत्ते में हाइक कन्फर्म हो गई है। बता दें कि जुलाई से लेकर दिसंबर 2024 तक के ऑल इंडिया कंज्यूमर प्राइस इंडेक्स (DA New Chart) के आंकड़ों से 1 जनवरी 2025 का डीए संसोधित होगा। नए चार्ट को देखकर कर्मचारियों का कहना है कि डीए में बढ़ोतरी उनकी उम्मीद के अनुसार होती दिखाई नहीं दे रही है।
Also Read: Retirement Age: कर्मचारियों की रिटायर उम्र सीमा में बदलाव, सरकार ने संसद में दी जानकारी
कर्मचारियों के डीए हाइक पर लगी मुहर
8वें वेतन आयोग की मंजूरी के बाद नए वेतन आयोग का गठन होने से पहले ही सकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका लगा है। कर्मचारियों के महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) में इजाफे पर आंकड़ों ने मुहर लगाने का काम किया है लेकिन कर्मचारियों की उम्मीद के अनुसार डीए में बढ़ोतरी नहीं हुई है। जिस कारण कहीं ना कहीं कर्मचारी वर्ग निराश नजर आ रहा है। कर्मचारियों को उम्मीद थी कि डीए में 4 प्रतिशत तक का इजाफा होगा लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
जानिए कैसे होती है महंगाई भत्ते की गणना
कर्मचारियों को बेसिक सैलरी पर बढ़ती महंगाई के हिसाब से प्रतिशत में महंगाई भत्ता (DA Hike) में हाइक मिलती है। जिसके लिए पहले कैलकुलेशन एआईसीपीआई के द्वारा किया जाता है। हर महीने एआईसीपीआई के आंकड़ों से महंगाई दर आंकी जाती है। जानकारी के लिए बता दें कि 6 महीने के आंकड़ों के आधार पर महंगाई दर तय की जाती है।
इन फैक्टर्स के आधार पर तय हुआ नया आंकड़ा
क्रमांक समूह दिसंबर, 2024
1. खाद्य एवं पेय पदार्थ 151.3
2. पान, सुपारी, तम्बाकू एवं मादक पदार्थ 162.9
3. वस्त्र एवं जूते 146.7
4. आवास 131.6
5. ईंधन एवं प्रकाश 148.6
6. अन्य 138.3
सामान्य सूचकांक 143.7
एआईसीपीआई के आंकड़े
महीना – आंकड़ा
जुलाई – 142.7
अगस्त – 142.6
सितंबर – 143.3
अक्तूबर – 144.5
नवंबर – 144.5
दिसंबर – 143.7
जानिए एआईसीपीआई के आंकड़ों के अनुसार डीए
जुलाई 2024 – 53.64
अगस्त 2024 – 53.95
सितम्बर 2024 – 54.49
अक्टूबर 2024 – 55.05
नवंबर 2024 – 55.54
दिसंबर 2024 – 55.99
जानिए कर्मचारियों को महंगाई भत्ते में कितनी मिलेगी बढ़ोतरी?
रिपोर्ट के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों को हॉल में 53 प्रतिशत डीए मिल रहा है। वहीं एआईसीपीआई के नए आंकड़ों के अनुसार दिसंबर तक के आंकड़ों से 3 प्रतिशत की बढ़ोतरी कन्फर्म हो गई है। नवंबर में 49 प्रतिशत डीए में हाइक मिली। वहीं दिसंबर में महंगाई दर 0.44 प्रतिशत बढ़ी है। महंगाई दर 55.99 प्रतिशत पर पहुंच गई है। इसे 56 प्रतिशत ही माना जाएगा, क्योंकि 0.50 से ऊपर आंकड़ा जाने पर ऊपर वाला अंक ही काउंट किया जाता है।