Cibil Score Improve Tips: इस ट्रिक से झटपट बढ़ जाएगा सिबिल स्कोर, बैंक सामने से फ़ोन करके देगी Loan

Agro Haryana News, Cibil Score Improve Tips: लोन या क्रेडिट कार्ड देते समय सभी बैंक सिबिल स्कोर जरुर से चेक करती है. बुरे सिबिल स्कोर की वजह से अधिकतर लोन आवेदनों को निरस्त कर दिया जाता है. खराब सिबिल स्कोर के कई सारे नुकसान होते है. अगर सिबिल स्कोर अच्छा होता है तो लोन पर लगने वाली ब्याज दर भी कम रहती है. कुल मिलाकर आप सिबिल स्कोर को इस तरह समझ सकते है कि जितना सिबिल स्कोर ज्यादा होगा उतनी आपकी प्रोफाइल बैंक व फाईनेंस कंपनियों के सामने मजबूत होगी. आज हम आपको झटपट सिबिल स्कोर बढ़ाने की बेहतरीन टिप्स देने वाले है.
सिबिल स्कोर का मुख्य नाम क्रेडिट स्कोर है जिसे भारत में तीन मुख्य एजेंसियों—CIBIL, Equifax और Experian— के द्वारा तैयार किया जाता है. यह स्कोर 300 से 900 के बीच होता है, जिसमें 750 या उससे ऊपर का स्कोर अच्छा माना जाता है. जिनका स्कोर कम है, वे अपने आर्थिक व्यवहार को सुधारकर इसे बेहतर बना सकते हैं. यहां हम आपको क्रेडिट स्कोर बढ़ाने के 5 सरल और प्रभावी टिप्स देने वाले है. इन टिप्स की मदद से आपका क्रेडिट स्कोर काफी हद तक अच्छा हो जाएगा.
1. समय पर करें चालु लोन का भुगतान करें
क्रेडिट स्कोर को बढ़ाने का सबसे आसान और महत्वपूर्ण तरीका है कि आप अपने सभी लोन और क्रेडिट कार्ड के बिल (Credit Card Bill) समय पर चुकाएं. देरी से भुगतान करने पर लेट फीस के साथ-साथ आपका क्रेडिट स्कोर (Credit Score) भी प्रभावित होता है. एक बार की देरी लंबे समय तक आपके स्कोर पर नकारात्मक असर डाल सकती है.
2. क्रेडिट सीमा से कम करें कार्ड का इस्तेमाल
क्रेडिट कार्ड की उपलब्ध सीमा (Credit Card Limit) का कम से कम उपयोग करना चाहिए. वित्तीय विशेषज्ञों के अनुसार, क्रेडिट कार्ड की सीमा का 30% से कम उपयोग करना आदर्श माना जाता है. उदाहरण के लिए, यदि आपके कार्ड की लिमिट ₹1,00,000 है, तो महीने में ₹30,000 से अधिक खर्च न करें.
3. हर साल करें क्रेडिट हिस्ट्री की जांच
हर साल अपनी क्रेडिट रिपोर्ट (Credit History) की जाँच करना जरूरी है. यह रिपोर्ट आपको बताएगी कि आपका स्कोर कम क्यों है. अगर रिपोर्ट में कोई गलत एंट्री है, तो उसे तुरंत क्रेडिट ब्यूरो (credit bureau) से ठीक करवाएं.
4. लोन व क्रेडिट कार्ड का आवेदन करें कम
अल्प समय में कई बार लोन या क्रेडिट कार्ड (Loan or Credit Card) के लिए आवेदन न करें. ऐसा करने से बार-बार हार्ड इन्क्वायरी होती है, जो आपके स्कोर को गिरा सकती है.
5. पुराने क्रेडिट कार्ड न करें बंद
अक्सर लोग पुराने क्रेडिट कार्ड या अकाउंट (Credit Card And Loan Accounts) बंद कर देते हैं. लेकिन ऐसा करना आपके स्कोर को नकारात्मक रूप से प्रभावित कर सकता है. पुराने अकाउंट्स को सक्रिय रखने से आपकी क्रेडिट हिस्ट्री लंबी होती है, जो स्कोर बढ़ाने में मदद करती है.
इन टिप्स की मदद से आप बेहद ही आसानी से अपने खराब सिबिल स्कोर व क्रेडिट हिस्ट्री को बढ़ा सकते है. सिबिल स्कोर सही होता है तो बैंक की तरफ से भी लोन के ऑफर मिलने शुरू हो जाते है.