
Agro Haryana News, Rajasthan: एयरपोर्ट की तर्ज पर राजस्थान के अलवर में हनुमान सर्किल के पास रोडवेज बस स्टैंड बनाए जाने की योजना है। नए बस स्टैंड के लिए 60 करोड़ रुपए की मंजूरी मिल चुकी है। यह बस स्टैंड गुजरात के वडोदरा स्थित बस स्टैंड के जैसा बनेगा। इसे पीपीपी मॉडल पर बनाए जाने की योजना है।
इस बस स्टैंड के लिए पहले यह योजना बनी थी कि शहर के मुख्य रोडवेज बस स्टैंड से थानागाजी, नारायणपुर, सरिस्का होते हुए जयपुर (Alwar To Jaipur Route) जाने वाली बसों का संचालन का होगा।
नए बस स्टैंड से दिल्ली, भिवाड़ी, गुडगांव, आगरा, मथुरा, भरतपुर राजगढ़ तथा दौसा होते हुए जयपुर की ओर जाने वाली रोडवेज बसों (Roadways Bus) का संचालन होगा, लेकिन अब UIT मौजूदा बस स्टैंड को पूरी तरह समाप्त कर हनुमान सर्किल पर ही बड़ा बस स्टैंड बनाना चाहती है।
8 साल पहले पास हुआ था प्रस्ताव
UIT ने 8 साल पहले नए बस स्टैंड के लिए प्रस्ताव पास किया था। हनुमान सर्किल पर इसे स्थापित करने की योजना थी। मंदिर माफी की जमीन यहां काफी बड़ी है। सड़क के दोनों ओर जमीन होने से आसानी होगी। करीब 50 बीघा जमीन यहां देख ली गई।
यूआईटी यह जगह बस स्टैंड (Alwar New Bus Stand) के लिए देने को तैयार है, लेकिन निगम ने अब तक सहमति नहीं जताई। वर्तमान रोडवेज बस स्टैंड की अपनी करीब 3 हेक्टेयर जमीन है, जो कम है। हालांकि यह शहर के मध्य में होने के कारण बेशकीमती है। यदि यहां से बस स्टैंड हनुमान सर्किल पर आएगा तो यूआईटी इस जमीन पर दूसरा प्रोजेक्ट लॉन्च कर सकती है।