राजस्थान वालों की मौज! CNG-PNG की रेट में होली से पहले बम्पर कटौती, सीएम भजनलाल ने की घोषणा

Agro Haryana, CNG-PNG Rates: प्रदेश के मुखिया सीएम भजनलाल ने होली के मौके पर वित्त विधेयक पर चर्चा के दौरान एक बड़ी और अहम सौगात राजस्थान को दी है। CNG-PNG पर लगने वाले स्टेट वैट को 10 फीसदी से घाटकार अब 7.50 प्रतिशत कर दिया है। इसके बाद राज्यभर में CNG-PNG के दामों में भारी गिरावट देखने को मिली है।
प्रदेश के कोटा शहर की बात करें तो यहां सीएनजी और पीएनजी करीब 2.10 रुपए तक सस्ती हो जाएगी।
पूरे कोटा जिले में इस ऐलान के बाद 22 हजार से अधिक उपभोक्ता लाभान्वित होंगे। राजस्थान सरकार के उपक्रम राजस्थान स्टेट गैस लिमिटेड के कोटा जिले के प्रमुख सीआर चौधरी ने बताया कि वर्तमान में सीएनजी, पीएनजी पर 10 प्रतिशत वैट है, जिसे साढ़े 7 प्रतिशत करने का ऐलान किया गया है।
इससे अब कोटा में पीएनजी 91.10 रुपए में मिलेगी। वर्तमान में दाम 93.20 एससीएम है। घटी हुई दरें होली के तुरंत बाद से लागू हो जाएगी।
जानकारी के लिए बता दे कि होली व दिवाली के मौके पर अक्सर सरकार की ओर से कीमतों में कटौती कि घोषणा की जाती है। भजनलाल सरकार होली से ठीक पहले इसकी घोषणा कर दी है जिससे आमजन ने राहत की सांस ली है। हालांकि नई कीमते होली के बाद लागू होने से राजस्थान के लोग थोड़े मायूस जरूर नजर आ रहे है।