ट्रेंडिंग

मध्यप्रदेश के 8 लाख कर्मचारियों को बड़ा झटका, महंगाई भत्ते को लेकर आया अपडेट

Agro Haryana, MP Budget News: मध्यप्रदेश सरकार की ओर से बजट में सरकारी कर्मचारियों को बड़ा झटका दिया गया है। बजट (MP Budget 2025) से मध्यप्रदेश के 8 लाख से ज्यादा कर्मचारियों के हाथ निराशा के अलावा कुछ नही लगा। सरकार कर्मचारियों की उम्मीदों पर बजट ने पानी फेर दिया।

मीडिया को जानकारी देते हुए तृतीय वर्ग कर्मचारी संघ के महामंत्री उमाशंकर तिवारी ने बताया कि उन्हें उम्मीद थी कि सरकार बजट में कर्मचारियों को जुलाई 2024 से 3% महंगाई भत्ता (DA Hike) और महंगाई राहत अन्य लाभ प्रदान करेगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ।

पिछले 9 साल से मांग कर रहे है कर्मचारी

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बुधवार को जारी बजट में सरकारी कर्मचारियों के हाथ निराशा के अलावा कुछ नहीं लगा। मीडिया को जानकारी देते हुए 
उमाशंकर तिवारी ने बताया कि  महंगाई भत्ते (DA Hike 2025) को लेकर कर्मचारी पिछले 9 साल से मांग कर रहे है जिसके चलते इस बजट में भी उनके हाथ केवल निराशा ही लगी। 

राजस्थान के 13 लाख पेंशनर्स की पेंशन होगी बंद, 31 मार्च तक की डेडलाइन

 इस बजट से उम्मीद थी कि सरकार कुछ तो राहत देगी कि कर्मचारियों को इसका लाभ जुलाई 2024 से तो मिलना ही चाहिए था। लेकिन उम्मीद से परे निराशा हाथ लगी है। कर्मचारियों को देय भत्ते 1 अप्रैल 2025 से सातवें वेतनमान के सुसंगत स्तरों पर पुनरीक्षण करने की बात कही गई है जिससे कर्मचारी वर्ग में काफी निराशा है।

मध्यप्रदेश सरकार द्वारा बजट में पेंशनर्स के लिए खास ऐलान किया गया है। जिसके बाद रिटायर्ड कर्मचारियों  को इधर उधर धक्के खाने की जरूरत नहीं है। जानकारी के लिए बता दें कि सरकारी ऐलान के बाद अब पेंशन (Pension) के दस्तावेज और पेंशन प्रक्रिया से जुड़ा हर काम अब वे ऑनलाइन कर सकेंगे। उमाशंकर तिवारी ने कहा कि कर्मचारी संघ इस प्रक्रिया का स्वागत करता है। अब रिटायर्ड कर्मचारियों को इधर-उधर धक्के नहीं खाने पड़ेंगे।
 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button