
Agro Haryana, MP Employees News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। एमपी के ग्वालियर की जिला कलेक्टर रुचिका चौहान ने विभागीय बैठक में सरकारी विभागों की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होने कर्मचारियों को ई-केवाईसी को अनिवार्य रूप से पूरा करने की बात कही। ई केवाईसी के पूरा नहीं होने पर कर्मचारियों को अगले महीने से वेतन खाते में नहीं भेजा जाएगा।
साथ ही, जिला कलेक्टर ने स्पष्ट किया कि सभी अधिकारी-कर्मचारी स्वयं एवं अपने स्टाफ की ई-केवायसी आवश्यक रूप से करा लें।
कारण बताओ नोटिस भी जारी किए
E Kyc के काम में ढील बरने वाले अधिकारी-कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस भी जारी किया गया। सोमवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में अंतर विभागीय समन्वय समिति की बैठक में शासन की विभिन्न योजनाओं और कार्यक्रमों की समीक्षा की गई।
बैठक में जिला कलेक्टर ने समर्थन मूल्य पर खाद्यान्न क्रय करने के लिए किसानों का पंजीयन कार्य तेजी लाने की सख्त हिदायत भी दी। इसके अलावा खरीदी केंद्र निर्धारण के समय यह सुनिश्चित किया जाए कि गोदाम स्तर पर ही खरीदी केंद्र बन सकें।
पुस्तक मेले की व्यवस्था चाक चौबन्द रखने के निर्देश
कलेक्टर ने ग्वालियर व्यापार मेला परिसर में 22 मार्च से 28 मार्च तक लगने वाले पुस्तक मेले (Book Fair) की सभी व्यवस्थाएं समय रहते पूर्ण करने के निर्देश दिए। अभी भी बहुत सी निजी स्कूलों ने अपने स्कूल में उपयोग होने वाली किताबों की सूची पोर्टल पर नहीं डाली है। कलेक्टर ने ऐसे स्कूल संचालकों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के सख्त निर्देश भी अधिकारियों को दिए हैं।