ट्रेंडिंग

मध्यप्रदेश में 16 दिन बाद 1283 लोकेशन्स पर महंगी हो जाएगी जमीन, प्रस्ताव पास

Agro Haryana, MP Latest News: अगर आप भी मध्यप्रदेश में जमीन खरीदना चाह रहे है तो यह खबर आपके लिए है। 16 दिन बाद मध्यप्रदेश में जमीन के रेट आसमान छूटे दिखाई देने वाले है। जमीनों के दामों में यह बढ़ोतरी प्रदेश की 1283 लोकेशन्स पर देखने को मिलेगी। ताजा रिपोर्ट के अनुसार एमपी की राजधानी भोपाल में 16 दिन बाद नए वित्त वर्ष में औसतन जमीन की कीमतों में 18 फीसदी उछाल आने वाला है।

बता दें कि वीरवार को जिला मूल्यांकन समिति की इस ओर से प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई है। प्रस्तावित प्रस्ताव के चलते 19 मार्च तक इस पर आपत्तियां मांगी गई हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार केंद्रीय मूल्यांकन समिति की मंजूरी के साथ अप्रेल 2025 से जमीनों के नए रेट जारी हो जाएंगे। 

एमपी में महंगी होगी जमीन

इस बार एमपी में केंद्रीय मूल्यांकन समिति की ओर से कुछ अलग काम किया गया है। समिति की ओर से 3885 लोकेशन में से एक हजार लोकेटन को खत्म कर दिया गया है। जिसके बाद प्रदेश में 2885 लोकेशन बची है। जिससे प्रदेश में अलग अलग दरों से बनने वाली भ्रम और दिक्कत की स्थिति खत्म हो जाएगी। यहीं इससे लोगों की परेशानी भी ज्यादा होने वाली है। रिपोर्ट के मुताबिक लोगों को सस्तीदर में रजिस्ट्री का लाभ नहीं मिल पाएगा। रिपोर्ट के मुताबिक पहली बार रजिस्ट्री में छूट का प्रावधान रखा गया है। जिससे रियल एस्टेट निवेशकों को भी बढ़ोतरी का लाभ मिलेगा। 

आंकड़ों में जमीन की कीमतें

प्रदेश में कुल 2885 लोकेशन है। जिसमें से 2280 ग्रामीण लोकेशन और 605 शहरी लोकेशन है। पहले जहां साल 2024 – 25 में 3885 लोकेशन थी जिसे अब घटाकर 2885 कर दिया गया है। प्रदेश की 1602 लोकेशन पर कोई बदलाव नहीं किया गया है। रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश की 1283 लोकेशन पर जमीन की कीमतें बढ़ाई गई है। रिपोर्ट के मुताबिक पंजीयन विभाग की टीम की ओर से सर्वे किया गया। जिसके बाद प्रदेश की 1283 लोकेशन पर जमीनों की कीमतों में 18 फीसदी बढ़ोतरी की गई  है। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button