Rajasthan के इन दो जिलों को जोड़ने के लिए 11 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल, दिया कुमारी ने दी मंजूरी

Agro Haryana News, Rajasthan: प्रदेश की उपमुख्यमंत्री व वित्त मंत्री दिया कुमारी ने बजट वर्ष 2025 की घोषणाओ के बाद और प्रस्तावों को मंजूरी दी है। इसके बाद, वागड़ क्षेत्र को करोड़ों की सौगात मिली है।
बांसवाड़ा को मिली ये सौगातें
राजस्थान के बांसवाड़ा को इस बजट में बड़ी सौगात मिली है। आग लगने की घटनाओं को लेकर बड़ी इमारतों तक मदद पहुंचाने के उद्देश्य से जिले को हाइड्रोलिक लैडर प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराए जाएंगे। ये शेष रही निकायों एवं नवीन निकायों में 3 से 4 हजार 500 लीटर क्षमता के होंगे, जिन पर 150 करोड़ रुपए खर्च होंगे।
11 करोड़ की लागत से बनेगा नया पुल
इसी तरह, डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा क्षेत्र के गामड़ा चारणिया से बरसिंगपुर तक, करियाणा बस स्टेण्ड के उबापाणा साटिया से भचड़िया तक सड़क निर्माण एवं कसारीया सेमोरडी भैरवजी मंदिर के बीच पुलिया निर्माण (12 किमी.) कार्य होगा, जिस पर करीब 11 करोड़ रुपए खर्च किए जाएंगे।
जिला अस्पताल का कायाकल्प होगा
प्रदेशभर के साथ बांसवाड़ा सहित प्रदेश के सभी जिले में जिला अस्पतालों के आपातकालीन केन्द्रों के कायाकल्प के लिए कुल 41 करोड़ रुपए खर्च होंगे। डूंगरपुर जिले के सागवाड़ा के फूलन (समदड़ी) बांध का जीर्णोद्धार तथा वरदा के साकेरड़ा फला में एनिकट कम कॉजवे की मरम्मत होगी।