ट्रेंडिंग

Special Train: होली को लेकर चलेगी 72 स्पैशल ट्रेन और 400 स्पैशल बस, रूपमैप जारी

Agro Haryana News: (Holi Special Train) होली पर अपने घर जाने वाले यात्रियों की सफर सुगम बनाने को लेकर इंडियन रेलवे (Indian Railway) की ओर से होली के अवसर पर 72 स्पैशल ट्रेन चलाने का फैसला लिया गया है। जोकि 17 अलग अलग अगल रूट पर चलेगी। होली (Holi) के अवपर पर चलने वाली इन  72 स्पैशल ट्रेन का फायदा दिल्ली, मुंबई, पटना, अहमदाबाद, जयपुर आदि रूटों के यात्रियों को होगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कुछ रूटों पर होली को लेकर स्पैशल ट्रेन (Holi Specail Train) का संचालन शुरू कर दिया गया है। वहीं रेलवे अधिकारियों के अनुसार कुछ ट्रेनों की समय सारिणी तीन से चार दिन में जारी हो जाएगी। 

होली पर चलेगी स्पैशल वंदे भारत

जानकारी के लिए बता दें कि होली को लेकर रेलवे द्वारा स्पेशल ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है। जिसके चलते बिहार (Bihar) की नियमित ट्रेनों में वेटिंग को देखते हुए रेलवे प्रशासन (Railway) की ओर से लखनऊ से छपरा व छपरा से लखनऊ के बीच स्पैशल वंदे भारत चलाने का फैसला लिया गया है। गांडी संख्या  02270/02269 दोनों और से 5 से 17 मार्च तक चलेगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार मंगलवार को इस ट्रेन का संचालन नहीं किया जाएगा। 

जानकारी के लिए बता दें कि होली पर चलने वाली स्पेशल ट्रेनों की बुकिंग सोमवार यानि 3 मार्च से शुरू कर दी जाएगी। रेलवे अधिकारियों के अनुसार होली को लेकर नई दिल्ली से गोरखपुर वाया लखनऊ के बीच साप्ताहिक स्पैशल ट्रेन का संचालन होगा। ट्रेन संख्या 04022 नई दिल्ली से 07, 14 व 21 मार्च को चलेगी। वापसी में गोरखपुर से 08, 15 व 22 मार्च को चलेगी। यह ट्रेन गाजियाबाद, मुरादाबाद, बरेली, शाहजहांपुर, लखनऊ जंक्शन, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती होकर चलेगी।

परिवहन विभाग होली को लेकर चलाएगा 400 स्पैशल बस

होली पर यात्रियों का सफर सुगम बनाने के लिए परिवहन निगम द्वारा  दिल्ली और पूर्वांचल के बीच 400 स्पैशल बस चलाने का फैसला लिया गया है। मीडिया जानकारी के अनुसार परिवहन निगम लखनऊ के चार बस अड्डों से हर दिन रोजाना 400 अतिरिक्त बसें चलाएगा। होली स्पेशल के रूप में यह बसें 13 शहरों के बीच नॉन स्टॉप सेवाओं के रूप में चलेंगी। 10 से 17 मार्च तक इनका संचालन किया जाएगा।

जानकारी के लिए बता दें कि होली के अवसर पर अपने घर आने वाले यात्रियों को बसों की सुविधा आलमबाग, चारबाग, कैसरबाग और अवध स्टेशन से मिलेगी। एकमुश्त सवारी होने पर बसों को सीधा रवाना किया जाएगा। इनके यात्रियों को बीच रास्ते सवारी उतारने और चढ़ाने के झंझट से मुक्ति मिलेगी। बस अड्डों पर यात्रियों के बैठने से लेकर खान-पान की व्यवस्थाएं ठीक करने के निर्देश दिए गए हैं।

लखनऊ से इन शहरों के लिए चलेगी स्पेशल ट्रेन 

होली पर यात्रियों का सफर सुगम बनाने के लिए 72 स्पेशल ट्रेन और 400 अतिरक्त बस चलाने का फैसला लिया गया है। जिसके चलते लखनऊ से दिल्ली, कानपुर, गोरखपुर, बहराइच, गोंडा, आजमगढ़, देहरादून, हरिद्वार, बनारस, प्रयागराज, आगरा और रायबरेली के बीच सबसे ज्यादा सवारियों के आवागमन की संभावना है। इसे देखते हुए होली स्पेशल बसों का आवंटन हर रूट के लिए किया गया है।

इस संबंध में लखनऊ परिक्षेत्र के सभी सातों डिपो को आरएम की ओर से दिशा निर्देश भेज दिए गए हैं। आठ दिनों तक संचालित होने की होली स्पेशल बसें चारबाग, आलमबाग, कैसरबाग, अवध, रायबरेली बाराबंकी, हैदरगढ़, उपनगरीय डिपो शामिल हैं। एसी बसें भी संचालित की जाएंगी। यात्रियों के लिए एसी बसों में तत्काल या एडवांस बुकिंग खोल दी गई है।

चलेगी सीधी बसें

होली पर यात्रियों की भीड़ ज्यादा हो जाती है। जिसको देखते हुए दिल्ली और पूर्वांचल के लिए 400 अतिरिक्त बसें सीधी बस सेवा के रूप में संचालित किया जाएगा। इसके लिए ड्राइवर-कंडक्टर और कर्मियों को दिशा-निर्देश दे दिए गए हैं।
-आरके त्रिपाठी, क्षेत्रीय प्रबंधक, लखनऊ परिक्षेत्र

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button