ट्रेंडिंग

राजस्थान में बिछेगी 60 किलोमीटर लंबी रेल लाइन, पहले फेज का काम हुआ शुरू

Agro Haryana News, Rajasthan: राजस्थान वालों से जुड़ी अहम खबर सामने आई है। राजस्थान में रेलवे नई लाइन बिछाने के प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है। ये रेलवे लाइन पुष्कर और मेड़ता के बीच बिछाई जाएगी। इसकी लंबाई करीब 60 किलोमीटर होगी। इसके पहले फेज के लिए काम शुरू हो गया है। दूसरे फेज के लिए जल्द काम शुरू होने की उम्मीद है।

 

 

पहले फेज में ये काम हुए शुरू

मिली जानकारी के अनुसार पहले फेज के तहत 100 करोड़ रुपए की लागत से काम चल रहे है। इसके अंतर्गत रेलवे स्टेशन, अंडरपास, ब्रिज समेत तमाम निर्माण से जुड़े कार्य हो रहे है। दूसरे फेज के तहत 600 करोड़ की लागत से मुख्य ट्रेक बिछाया जाएगा।

सरकार की ओर से प्रशासनिक और वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद पुष्कर-मेड़ता रेल लाइन की उम्मीदें में बैठे लोगों को नई आश जगी है। अधिकारियों के मुताबिक पुष्कर से पहल चरण में शुरू हुए कार्य में जमीन अधिग्रहण, अंडरब्रिज, ओवरब्रिज सहित सर्वे का कार्य पूरा होने के बाद धरातल पर कार्य शुरू किया गया है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पहले कुछ अड़चनों के कारण काम को बीच में रोक दिया गया था लेकिन अब लंबे इंतजार के बाद काम को दोबारा शुरू किया गया है।

इन 23 गांवों से गुज़रेगी नई रेलवे लाइन

राजस्थान के मेड़ता-पुष्कर के बीच जल्द ही नई रेल लाइन बिछने वाली है। जोकि राजस्थान के नांद, रावत नांद, रावतखेरा, कोढ़, कोड़िया, पुरोहितासनी, रियांबड़ी, सूरियास, भैंसड़ा कलां, कात्यासनी सहित 23 गांवों से होकर गुजरेगी। रेलवे अधिकारियों का कहना है ये रेल लाइन धार्मिक और टूरिज्म को जबरदस्त बढ़ावा देने का काम करेगी।

वित्तीय स्वीकृति मिलने के बाद पहले चरण में पुष्कर से काम की शुरू कर दिया गया है। भवन और क्वाटर का काम 15 दिन पहले ही शुरू किया गया है। इस फेज में अब तीन स्टेशन, अंडरपास, ब्रिज और रेलवे ट्रेक को चौड़े करने का काम अमल में लाया जाएगा।

-अभय सिंह भैंसड़ा, पूर्व सदस्य, रेलवे परामर्शदात्री समिति

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button