
पूर्वांचल के यात्रियों को बेहतर रेल सुविधाएं मुहैया कराने के लिए बहराइच-खलीलाबाद के बीच नई रेलवे लाइन बिछाने की परियोजना पर काम किया जा रहा है। बहराइच-खलीलाबाद के बीच बिछने वाली नई रेलवे लाइन 53 गांवों से होकर गुजरेगी। जानकारी के लिए बता दें कि बहराइच की तहसील सदर के ग्राम हटवा रायब, इटौझा, रेवली, चुरैला, अशोका, नगरौरा और अमीनपुर नगरौर की भूमि रेलवे लाइन और स्टेशन निर्माण के लिए अधिग्रहित की गई है।
उत्तरप्रदेश में 620 करोड़ की लागत से बिछेगी नई रेल लाइन
परियोजना के तहत बहराइच-खलीलाबाद के बीच बिछने वाली नई रेल लाइन की लंबाई 240 किलोमीटर होगी। रेल लाइन परिवहन व्यवस्था और बुनियादी ढांचे को मजबूती प्रदान करेगी। प्रोजेक्ट को आगे बढ़ाने के लिए भूमि अधिग्रहण का काम शुरू कर दिया गया है। इस प्रोजेक्ट पर सरकार की ओर से 620 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जाएगी। मीडिया जानकारी के अनुसार जिन किसानों की जमीन परियोजना के दायरे में आ रही है, उसको अधिग्रहण करने के लि सर्किल रेट के तहत मुआवजा दिया जाएगा।
रेलवे अधिकारियों के मुताबिक बहराइच-खलीलाबाद रेल लाइन का निर्माण उत्तरप्रदेश के विकास को नई दिशा देगा। परियोजना के तहत रेल लाइन रूट पर 40 मीटर की चौड़ाई पर भूमि अधिग्रहण की जांच शुरू कर दी गई है। रेल लाइन पर 48 स्टेशनों को कवर किया जाएगा, जिनमें 32 बड़े स्टेशन, 12 हाल्ट और 4 जंक्शन होंगे। इनमें 6 नए स्टेशन बनाकर यात्रियों को सुविधा दी जाएगा। रेलवे अधिकारियों का कहना है कि बहराइच से खलीलाबाद तक रेल लाइन के बिछने से स्थानीय यात्रियों के साथ व्यापार को भी बढ़ावा होगा।