Railway Project: राजस्थान में बिछेगा 143 किलोमीटर नया रेलवे रूट, इन 19 गांवों में बनेंगे नए रेलवे स्टेशन

Agro Haryana News, Railway Project: राजस्थान के दक्षिणी हिस्से डूंगरपुर-बांसवाड़ा को रेल नेटवर्क से जोड़ने का सपना हाल तक पूरा नहीं हुआ है। इसके लिए वर्तमान सांसद राजकुमार रोत लगातार प्रयास कर रहे है। उन्होने इसके लिए केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव से भी मुलाक़ात की है। इस मुलाक़ात में सांसद रोत ने डूंगरपुर-रतलाम वाया बांसवाड़ा रेल प्रोजेक्ट को जल्द पूरा कराने की मांग की जिसको लेकर रेल मंत्री ने आश्वासन दिया कि जल्द ही इस पर काम शुरू किया जाएगा।
ऐसे में वांगड़ क्षेत्र को एक बार फिर रेल की आस जागी है। वहीं, इस दौरान सांसद राजकुमार रोत ने प्रस्तावित उदयपुर-अहमदाबाद वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Udaipur-Ahmedabad Vande Bharat Express Train) का डूंगरपुर में स्टॉपेज, उदयपुर-दिल्ली मेवाड़ एक्सप्रेस को डूंगरपुर तक बढ़ाने और असारवा एक्सप्रेस का बिछीवाड़ा में स्टॉपेज की मांग भी रखी। जिस पर केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि जल्द ही काम को अमल में लाया जाएगा।
डूंगरपुर-रतलाम रेल प्रोजेक्ट
डूंगरपुर-बांसवाड़ा-रतलाम रेल परियोजना (Dungarpur-Banswara-Ratlam Rail Project) की घोषणा साल 2010-11 के रेल बजट में हुई थी। हालांकि, भूमि अधिग्रहण प्रक्रिया में देरी के चलते परियोजना की प्रगति धीमी रही है। यह प्रोजेक्ट 2031 तक पूरा होना है। इस प्रोजेक्ट के तहत डूंगरपुर से रतलाम के बीच 191 किमी में रेल ट्रैक बिछाया जाएगा।
इसमें से 143 किमी राजस्थान में और 48 किमी रेलवे ट्रैक मध्यप्रदेश से होकर गुजरेगा। उत्तर-पश्चिम रेलवे ने परियोजना की प्रारंभिक लागत करीब 2100 करोड़ रुपए आंकी थी। लेकिन, प्रोजेक्ट में देरी के चलते हर साल लागत 10 से 12 प्रतिशत बढ़ती जा रही है। ऐसे में वर्तमान में परियोजना की लागत 4000 करोड़ से अधिक हो चुकी है।
यहां प्रस्तावित है 19 नए रेलवे स्टेशन
डूंगरपुर से रतलाम बीच कुल 19 स्टेशन है। जिनमें से राजस्थान में 14 और मध्यप्रदेश में 5 रेलवे स्टेशन बनेंगे। राजस्थान में डूंगरपुर, मनपुर, नवागांव, टामटिया, जोधपुरा, सागवाड़ा, भीलूडा, गढ़ीपरतापुर, वजवाना, मतीरा,बांसवाड़ा, कुंडला खुरडा, अरभितखाटुम्बी और छोटी सरवन स्टेशन है। वहीं, मध्यप्रदेश में सेवारा अलका खेरा, चांदीरा बेरदा, शिवगढ़, पालसोरीत और रतलाम रेलवे स्टेशन है। साथ ही 7 सुरंग बनेगी, जिनकी लंबाई 7.40 किमी है। इस रूट पर 43 घुमाव रहेंगे।